वाराणसी (ब्यूरो)दो साल बाद कोरोना खत्म होते ही अचानक बनारस से विदेश जाने वालों की संख्या ने रफ्तार पकड़ ली हैयही वजह है कि पासपोर्ट बनवाने वालों की संख्या दस गुना बढ़ गयी हैदो साल पहले पासपोर्ट के लिए हर दिन 100 से 150 आवेदन आते थेजबकि इस समय सामान्य व तत्काल पासपोर्ट के लिए 800 और पीसीसी के लिए 150 आवेदन आ रहे हैंआवेदकों का ग्राफ बढ़ते ही पासपोर्ट बनने में भी तेजी आ गई हैअब मात्र पांच दिन में ही पासपोर्ट बन रहा है

युवा सबसे आगे

महमूरगंज स्थित पासपोर्ट आफिस में प्रतिदिन पासपोर्ट के लिए आवेदन करने वालों की भीड़ जुट रही हैखास बात ये है कि पासपोर्ट बनवाने वालों में सबसे बड़ा तबका उच्च शिक्षा ले रहे युवाओं का है, जो नौकरी के लिए विदेश की उड़ान भर रहे हैंइसमें युवक की अपेक्षा युवतियों की संख्या ज्यादा हैपासपोर्ट के लिए आवेदन करने में युवतियों की संख्या बढ़ी हैयुवा सबसे अधिक गल्फ कंट्री जाना पसंद कर रहे हैंइसके अलावा दूसरे नंबर पर धर्म विशेष के लोग हैं, जो धार्मिक यात्रा के लिए पासपोर्ट बनवा रहे हैंसंख्या में बढ़ोत्तरी का एक दूसरा कारण ये भी बताया जा रहा है कि अब पहले की अपेक्षा पासपोर्ट बनवाना आसान हो गया हैनियत समय में ऑनलाइन आवेदन से लेकर वेरिफिकेशन के कारण भी संख्या बढ़ रही है.

पर्यटन के लिए कम

पासपोर्ट का नाम आते ही जेहन में सबसे पहले विदेश में घूमने फिरने की इच्छा रखने वाले वर्ग का नाम आता हैलेकिन बनारस से पासपोर्ट बनवाने वालों में ऐसे लोगों की संख्या बहुत कम हैवर्तमान में हर माह औसतन 300 से 500 लोग विदेश यात्रा के लिए पासपोर्ट बनवाते हैं, जिसमें धार्मिक यात्रा पर जाने वालों की संख्या ज्यादा रहती है

तय हो गया है कोटा

दुनिया भर में बनारस की बढ़ रही साख का असर है कि बड़ी तादाद में युवक-युवतियां पासपोर्ट बनवाने के लिए आवेदन कर रहे हैंइंटरनेशनल उड़ानें शुरू होने की सूचना के बाद इसकी संख्या में और इजाफा हुआ हैइन आवेदनों में सामान्य और तत्काल पासपोर्ट के साथ पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट (पीसीसी) बनवाने की संख्या में इजाफा देखा जा रहा हैपीसीसी के लिए चार अप्रैल, 2022 तक 275 कोटा तय हैकोरोना महामारी का असर कम होने से 20 से 30 फीसद आवेदनों की संख्या बढ़ी है.

पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट

पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट की जरूरत तब पड़ती है जब कोई व्यक्ति विदेश जाने के लिए आवासीय वीजा, रोजगार वीजा या फिर लांग टर्म वीजा के लिए आवेदन करता हैएक पर्यटक के तौर पर घूमने के लिए विदेश जाने के लिए ये कार्ड बनवाने की जरूरत नहीं हैजो लोग लंबी अवधि के लिए जा रहे हैं उनके लिए पीसीसी बनवाना आवश्यक होता है अन्यथा उन्हें विदेश में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलती.

पासपोर्ट बनवाने के लिए फीस

- सामान्य - 1500

- तत्काल - 3500

- पीसीसी - 500

- बालक - 1000

(15 साल तक)

पासपोर्ट के लिए आवेदकों की संख्या लगातार बढ़ रही हैसाकारात्मक वातावरण होने से नौकरी के लिए युवक-युवती समेत अन्य जरूरतमंद लोग पासपोर्ट बनवाते हैंपीसीसी के लिए चार अप्रैल तक 275 कोटा हैइन दिनों लगभग 1000 आवेदन आ रहे हैं.

-डीएस रावत, सहायक पासपोर्ट अधिकारी, महमूरगंज