-ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी (वुमेन) कबड्डी प्रतियोगिता कल से

- 34 यूनिवर्सिटी की टीमें करेंगी पार्टिसिपेट

VARANASI

ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी कबड्डी (वुमेन) प्रतियोगिता का आयोजन ख्0 से ख्ब् नवंबर तक महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के जवाहर लाल नेहरू स्पो‌र्ट्स ग्राउंड में किया जा रहा है। आयोजन सचिव डॉ। नलिन श्याम कामिल के अनुसार विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद के तत्वावधान में नॉक आउट कम लीग आधार पर खेली जाने वाली इस प्रतियोगिता में मणिपुर, बंगाल, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, बिहार और उत्तर प्रदेश के फ्ब् विश्वविद्यालयों की टीमें हिस्सा लेंगी। क्रीड़ा परिषद के उपाध्यक्ष प्रो। राजीव द्विवेदी ने बताया कि ख्0 नवंबर को शाम के चार बजे अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी राहुल चौधरी प्रतियोगिता का शुभारंभ करेंगे। रजिस्ट्रार डॉ। ओम प्रकाश विशिष्ट अतिथि होंगे। संयुक्त आयोजन सचिव डॉ। अमरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि डॉ। अविनाश असनोर पर्यवेक्षक होंगे। मैच दो सत्र में मिट्टी के कोर्ट पर खेले जाएंगे।

श्वेता विद्यापीठी कप्तान

श्वेता पटेल काशी विद्यापीठ की महिला कबड्डी टीम की कप्तान होंगी। विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद के सचिव डॉ। चंद्रशेखर सिंह के अनुसार टीम में श्वेता पटेल (कप्तान), मालविका(अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी), रेनू पटेल, पूजा यादव, कामिनी, नंदिनी, निवेदिता पटेल, कुसुम देवी, सुनीता, इति प्रजापति, बेबी पटेल और सुषमा सिंह का चयन किया गया है। रीता चौधरी कोच एवं डॉ। अमरेंद्र कुमार सिंह मैनेजर होंगे।