वाराणसी (ब्यूरो)ज्ञान और संस्कृति के दो ऐतिहासिक केंद्रों के माध्यम काशी-तमिल संगमम विशाल सांस्कृतिक समृद्धता का संदेश दे गयाएक महीने तक काशी नगरी में आयोजित भव्य काशी तमिल संगमम समारोह में न केवल दो संस्कृतियों का मिलन हुआ, बल्कि लाखों लोग इस ऐतिहासिक क्षण का गवाह भी बनेसंगमम ने काशी और तमिल संस्कृति के सदियों पुराने संबंधों को पुर्नजीवित भी किया। 30 दिन तक चले संगमम में देश के कोने-कोने से दो लाख से अधिक लोगों ने शिकरत कीइस दौरान बनारस व्यंजन का लुत्फ उठाया और जमकर खरीदारी कीइससे करीब 1500 करोड़ का कारोबार हुआयह संभव हो पाया बीएचयू और आईआईटी मद्रास के संयुक्त प्रयास से, जिसमें केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने बड़ी भूमिका निभाई.

बड़ी उपलब्धि, बड़ा संदेश

बीएचयू के एम्फी थियेटर मैदान में 17 नवंबर से तमिलनाडु से शुरू हुआ सफर 16 दिसंबर 2022 को काशी में समाप्त हो गयालेकिन इस सफर ने जो ऐतिहासिक संदेश दिया है वह न केवल तमिलनाडु के लोगों के लिए बड़ी उपलब्धि है बल्कि काशीवासियों के लिए भी एक बड़ा संदेश है। 19 नवंबर को पीएम नरेंद्र मोदी ने बनारस में काशी तमिल संगमम का उद्घाटन किया थाइस दौरान पीएम ने एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को आगे बढ़ाने का संकल्प दोहराया थासाथ ही भाषायी अंतर को कम करने की बात भी कहीकाशी तमिल संगमम में जिस प्रकार से तमिल गीतों-नाट्यों-वादों का प्रस्तुतिकरण किया, वह अपने आप में अनुपम रहाप्रख्यात कवि सुब्रह्मण्यम भारती की जयंती के दिन भारतीय भाषा उत्सव के आयोजन में तमाम हिंदी भाषी छात्र-छात्राओं ने भारत दर्जन भर से अधिक भाषाओं में अपनी प्रस्तुति देकर इस बात को सत्यापित किया कि भाषा से अधिक भाव महत्वपूर्ण हैभावना प्रबल हो, तो भाषायी अंतर मायने नहीं रखती हैंभौगोलिक रूप से भले ही देश में कई राज्य हैं, लेकिन अंतर्मन से सभी एक भारत, श्रेष्ठ भारत के लिए संकल्पित हैं.

इन वीआईपी ने शिरकत की

समापन अवसर पर मौजूद केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने इस आयोजन को ऐतिहासिक करार दियावहीं केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, सीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय राज्यमंत्री डॉलोगनाथन मुरुगन, तमिलनाडु के राज्यपाल रविंद्र नारायण रवि उद्घाटन और समापन अवसर पर मौजूद रहेसंगमम के दौरान केंद्रीय मंत्रियों में निर्मला सीतारमण, एसजयशंकर, पीयूष गोयल, अनुराग ठाकुर, जी किशन रेड्डी, अश्विनी वैष्णव, अन्नपूर्णा देवी, सुभाष सरकार आदि की उपस्थिति रहीइसके अलावा भारतीय भाषा समिति के अध्यक्ष चमू कृष्ण शास्त्री, टाटा संस के अध्यक्ष नटराजन चंद्रशेखरन सहित कई वीआईपी काशी तमिल संगमम आयोजन में शामिल रहे.

2 लाख से अधिक लोग पहुंचे

बीएचयू के ऐतिहासिक परिसर में आयोजित काशी-तमिल संगमम में 2 लाख से अधिक लोग पहुंचेवहीं लाखों लोग डिजिटल माध्यम से जुड़े रहेकार्यक्रम में तमिलनाडु और काशी के 1500 से अधिक कलाकार, 300 से अधिक विशिष्ट अतिथि, 75 विशेषज्ञ वक्ता के रूप में शामिल हुएसंगमम में साहित्य, प्राचीन ग्रंथों, दर्शन, आध्यात्मिकता, संगीत, नृत्य, नाटक, योग, आयुर्वेद, हथकरघा, हस्तशिल्प के साथ-साथ आधुनिक नवाचार, व्यापारिक आदान-प्रदान, एजुटेक एवं अगली पीढ़ी की अन्य प्रौद्योगिकी आदि जैसे विषयों गंभीर चर्चा हुईसंगमम में छात्रों, शिक्षकों, साहित्यकारों, सांस्कृतिक विशेषज्ञों, पेशेवरों, उद्यमियों, व्यवसायी, कारीगर, विरासत संबंधी विशेषज्ञ, आध्यात्मिक, ग्रामीण, सहित 12 समूह शामिल हुएजिन्हें काशी के साथ-साथ प्रयागराज और अयोध्या की यात्रा कराई गईइसके अलावा काशी के आसपास के दर्शनीय स्थलों के गवाह भी यह समूह बना.

खिलाडिय़ों का भी संगम

काशी तमिल संगमम में संस्कृति, सभ्यता एवं धार्मिक यात्रा के साथ-साथ उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु के खिलाडिय़ों का भी संगम देखने को मिलाआठ दिवसीय खेल महोत्सव में विभिन्न खेलों का आयोजन किया गयाजहां पुरुष और महिला वर्ग की टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलाखेल महोत्सव में क्रिकेट, फुटबाल, हॉकी, बास्केटबॉल, टेबल टेनिस, बैंडमिंटन, खो-खो, कबड्डी, वॉलीबाल खेलों का आयोजन किया गया.

विविधता में एकता

विविधता में एकता, काशी तमिल संगमम इसका सबसे बेजोड़ उदाहरण रहासंगमम में शामिल प्रतिनिधि हों या फिर विशेष मेहमान, सबने इसके आकर्षण का लुत्फ उठायाएम्फीथिएटर बीएचयू के मुक्ताकाशी प्रांगण में तमिलनाडु के हथकरघा, हस्तशिल्प, वस्त्र, साहित्य, व्यंजन, कला और शिल्प के अन्य रूपों को प्रदर्शित करने वाली विशेष प्रदर्शनी के साथ-साथ उत्तर प्रदेश और केंद्र सरकार की ओर विशेष प्रदर्शनी का आयोजन भी लोगों के आकर्षण के केंद्र में रहाकाशी तमिल संगमम एक भारत श्रेष्ठ भारत की कल्पना को साकार रूप देता हुआ दिखाई पड़ा.