-काशी विद्यापीठ का Research entrance exam छह नवंबर को

--Net//jrf पास candidates को एंट्रेंस एग्जाम से मिली है छूट

VARANASI

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में रिसर्च एंट्रेंस एग्जाम छह नवंबर को दो शिफ्ट में होगा। वहीं नेट/जेआरएफ पास कैंडीडेट्स को एंट्रेंस एग्जाम से मुक्त कर दिया गया है। इस प्रकार 8क्फ्8 कैंडीडेट्स में से भ्970 कैंडीडेट्स ही एग्जाम में शामिल होंगे। एग्जाम के लिए डिस्ट्रिक्ट में दस सेंटर्स बनाए गए हैं। रजिस्ट्रार ओम प्रकाश ने बताया कि यूनिवर्सिटी व एफिलिएटेड कॉलेजेज के विभिन्न सब्जेक्ट में टोटल 7म्ब् सीट खाली है। इसमें भ्फ्ब् यूनिवर्सिटी के विभिन्न सब्जेक्ट्स में तथा ख्फ्0 सीटें एफिलिएटेड कॉलेजेज की शामिल हैं।

इन सेंटर्स पर होगा एग्जाम

काशी विद्यापीठ, घनश्याम सिंह पीजी कॉलेज, बैजनाथ सेवा संस्थान पांडेयपुर, जग नारायण सिंह इंटर कॉलेज हरपालपुर लोहता, सरस्वती महिला पीजी कॉलेज-चांदपुर लहरतारा, सरस्वती विद्या मंदिर हुकुलगंज, शियान पब्लिक स्कूल लहरतारा, सिल्वर ग्रो स्कूल लहरतारा, सनराइज इंटर कॉलेज नरिया, तुलसी निकेतन बालिका इंटर कॉलेज पांडेयपुर।

फ‌र्स्ट शिफ्ट सुबह दस से

फ‌र्स्ट शिफ्ट में होने वाले फ‌र्स्ट पेपर में एक-एक मा‌र्क्स के क्00 क्वैश्चंस पूछे जाएंगे जो जनरल नॉलेज व एकेडमिक एप्टीट्यूड पर आधारित होंगे। परीक्षार्थियों को सभी क्वैश्चंस को सॉल्व करने के लिए दो घंटे का टाइम दिया जाएगा।

सेकेंड शिफ्ट दोपहर दो

से

सेकेंड शिफ्ट में सेकेंड पेपर का एग्जाम होगा। इसमें ख्00 मा‌र्क्स के क्00 क्वैश्चंस पूछे जाएंगे। इसमें संबंधित सब्जेक्ट तथा रिसर्च एप्टीट्यूड पर आधारित क्वैश्चंस होंगे। सेकेंड पेपर भी दो घंटे का होगा।