-विद्यापीठ में विभिन्न कोर्सेज के एंट्रेंस एग्जाम में नौ परसेंट रहे अब्सेंट

VARANASI

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के एमकॉम सहित विभिन्न कोर्सेज में एडमिशन के लिए परीक्षा सोमवार को दो शिफ्ट में हुई। एमकॉम की 9भ् सीटों के लिए ख्क्7ख् अभ्यर्थियों ने प्रवेश परीक्षा दी। इस प्रकार एक सीट पर फ्म् अभ्यर्थियों ने दावेदारी की है। रजिस्ट्रार ओम प्रकाश ने बताया कि फ‌र्स्ट शिफ्ट में एमकाम, एमए (हिंदी व अंग्रेजी) तथा सेकेंड शिफ्ट में एमए (इतिहास, मास.काम), एमपीएड व एमएफए की प्रवेश परीक्षा थी। इन पाठ्यक्रमों में रजिस्टर्ड ब्फ्9भ् अभ्यर्थियों में से फ्भ्भ् यानी नौ परसेंट ने परीक्षा छोड़ दी। इसी प्रकार एलएलबी में एक सीट पर ख्9 दावेदार हैं। यह एग्जाम सात जून को आयोजित होगा।

आज होने वाला एंट्रेंस एग्जाम

सुबह आठ से दस बजे

कोर्स सीट कैंडीडेट

एमएड क्भ्0 क्0ख्9

प्राकृतिक चिकित्सा व योगा

डिप्लोमा फ्0 8क्

सेकेंड शिफ्ट में (दोपहर तीन से पांच बजे)

एलएलबी म्0 क्7ब्0

एमफिल

हिंदी फ्0 फ्क्7

पत्रकारिता फ्0 क्ख्0

समाजशास्त्र फ्0 ख्ख्भ्

राजनीति विज्ञान फ्0 8म्

अर्थशास्त्र फ्0 क्क्8