- मंडे से ऑटो ड्राइवर्स को पहननी होगी हर हाल में वर्दी, ऑर्डर जारी, वर्दी में न दिखने वालों पर होगी कार्रवाई

VARANASI:

ऑटो ड्राइवर्स के लिए मंडे से वर्दी पहनना जरूरी होगा। इसको लेकर ट्रैफिक पुलिस कमर कस चुकी है। ट्रैफिक पुलिस ने अपनी प्लानिंग को आगे बढ़ाते हुए ऑटो ड्राइवर्स की वर्दी को लेकर दिए ऑर्डर को आगे बढ़ा दिया है। एसपी ट्रैफिक ने इस आदेश पर अमल करने के लिए ऑटो ड्राइवर्स को मंडे तक का वक्त दिया है।

पूरा तो करना ही होगा

एसपी ट्रैफिक त्रिभुवन सिंह के मुताबिक ऑटो ड्राइवर्स के लिए वर्दी पहनना बेहद ही जरुरी है। इसलिए ट्रैफिक पुलिस आरटीओ के सहयोग से इस आदेश को हर हाल में अमली जामा पहनाएगी। इसके लिए सिटी के लगभग भ्ख्00 ऑटो ड्राइवर्स को वर्दी पहनने के लिए क्0 जुलाई तक का वक्त दिया गया था और इस डेड लाइन के खत्म होते ही ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई भी शुरू कर दी थी। लेकिन ऑटो ड्राइवर्स ने वर्दी पहनने के ऑर्डर को लागू करने के लिए लिए थोड़ा और वक्त दिए जाने की मांग की थी। ऑटो यूनियन संग बैठक कर ऑटो ड्राइवर्स को हर हाल में संडे तक वर्दी सिलाने का ऑर्डर दे दिया गया है। मंडे से बिना ड्रेस के दिखने वाले ऑटो ड्राइवर्स के खिलाफ स्ट्रिक्ट एक्शन लिया जाएगा।