वाराणसी (ब्यूरो)जिस कालिया नाग के चलते मथुरा वासियों में भय व्याप्त हो गया था और जिस कालिया नाग के चलते मथुरा में बहने वाली नदी का जल काला हो गया थाउसी कालिया नाग का भगवान मधुसूदन ने अपनी बाल लील के माध्यम से मान मर्दन किया और मथुरा वासियों के साथ साथ यमुना में रहने वाले जीवों को कालिया नाग के भय से मुक्त करते हुए अभय प्रदान कियाइसी लीला का मंचन तुलसी घाट पर शुक्रवार को काशी की विश्वविख्यात नाग नथैया लीला में हुआभगवान श्रीकृष्ण की बाल लीला देखने के भक्त दोपहर से ही घाटों की सीढिय़ों पर जमे रहेचार घंटे तक तपस्या करने के बाद भक्तों को प्रभु ने अपनी लीला दिखायी

चौपाई पाठ से शुरू हुई लीला

तीन बजे से नाग नथैया की लीला का प्रारंभ हुआ जिसमें सबसे पहले घाट पर बनी व्यास चौकी व्यास लोगों ने भगवान की चौपाई शुरू कीभगवान कृष्ण अपने बाल सखा सुदामा व अन्य मित्रों के साथ यमुना के किनारे गेंद खेल रहे थेखेलते वक्त गेंद यमुना के जल में चली गईभगवान के गेंद लाने के लिए युमना में जाने की बात अपने मित्रों से कही.

लगा दी यमुना में छलांग

इस पर सुदामा ने कन्हैया को बताया कि यमुना में कालिया नाग रहता है जो बड़ा ही भयानक है और उसके भय से नदी में रहने वाले जलचर व पूरे मथुरावासी नदी के जल में प्रवेश नहीं करते हैंभगवान कृष्ण ने दोस्तों के मना करने के बावजूद गेंद लाने के लिए यमुना में छलांग लगा दी.

हर-हर महादेव का जयघोष

भगवान के यमुना में छलांग लगाने के साथ ही घाट पर मौजूद लीला प्रेमियों ने दोनों हाथ उठाकर हर हर महादेव का जयघोष कियाजल में कालिया नाग से भगवान का युद्ध हुआउसे हराने के बाद भगवान श्रीकृष्ण कालिया नाग के पीठ पर खड़े होकर बंशी बजाते हुए जल से बाहर निकलेइस अद्भुत लीला को देखकर घाट पर मौजूद सभी श्रद्धालु भाव विभोर हो गए.

निभायी गई परिवार की परंपरा

काशी की पारंपरिक नाग नथैया लीला में बुधवार को कुंवर अनंत नारायण सिंह भी शामिल हुएशाम को 4.30 बजे अपनी नाव से तुलसी घाट पर पहुंचे और नाग नथैया लीला को देखा.

बाल हनुमान की तरफ होता है श्रीकृष्ण का मुंह

अखाड़ा गोस्वामी तुलसीदास की तरफ से आयोजित होने वाली श्री कृष्ण रासलीला का आयोजन तुलसी घाट पर शुक्रवार शाम 4:40 पर संपन्न हुईप्रोविश्वम्भरनाथ मिश्र ने बताया कि यमुना बनी गंगा में कूदने के पूर्व कदम्ब की डाल पर चढ़े हुए कृष्ण का मुंह तुलसीघाट पर स्थित तुलसी मंदिर में बने बाल रूप हनुमान की तरफ ही होता हैयह एक आध्यात्मिक तकनीक हैऐसा होने से कृष्ण बने बालक में बाल रूप हनुमान की शक्ति समाहित हो जाती हैप्रतीत होता है कि कुछ समय के लिए तुलसी घाट पर नाग नथैया संपन्न करने के लिए हनुमान जी खुद खड़े हो जाते हैंइस बाल रूप हनुमान की स्थापना गोस्वामी तुलसीदास ने की थी.