वाराणसी (ब्यूरो)शहर में सोशल मीडिया पर प्यार की शुरुआत करने वाले प्रेमी बदलते दौर के हिसाब से अपने कदम नहीं संभाल पा रहे हैैंअपने नापाक मंसूबे के चलते अपनी प्रेमिका का दिल तो तोड़ ही दे रहेवहीं, वीडियो-फोटोज वायरल करने, धमकी देने, धोखा, रेप और हरासमेंट के आरोप में सीखचों के पीछे भी पहुंच रहे हैैंतो वहीं, फेसबुक यूजर्स को अंजान लड़की की दोस्ती भी महंगी पड़ रही हैहाल ही में शिवपुर थाने क्षेत्र के एक युवक को यह गलती भारी पड़ गईयुवती ने फेसबुक कालिंग से पीडि़त के कुछ फुटेज जुटाकर, उसे एडिट कर आपत्तिजनक सामाग्री जोड़ दीइस वीडियो को उसके रिश्तेदारों व दोस्तों में वायरल करने की धमकी देकर लाखों की वसूली के फिराक लगी हैलिहाजा, लड़के ने शिवपुर धाने में शिकायत दर्ज कराई हैवाराणसी महिला अपराध के आंकड़ों के अनुसार एक अगस्त से 10 अक्टूबर तक शीलभंग के 41, पाक्सो के 13 और रेप के 13 मामले दर्ज किए गए हैैंइनमें से 20 से 25 फीसदी मामले आनलाइन व सोशल मीडिया से उत्पीडऩ के प्रकाश में आए हैैं

वीडियो कॉल से यूथ हो रहे शिकार

लंका के रोहन (बदला हुआ नाम) को व्हाट्सएप वीडियो कॉलिंग का बड़ा शौक थाजो एक अनजान यूवती से जुड़ गया और उसने कुछ दिनों की दोस्ती के ऑनलाइन सेक्स करने का ऑफर दे दियाइसके बाद फ्रॉडों द्वारा व्हाट्सएप पर लड़कियों की डीपी लगाकार महिला द्वारा व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल किया जाता हैकॉल करने वाली महिला की बातें व वीडियो कॉल उसके निजी पलों की क्लीप बना ली जाती हैफिर, रुपए वसूलने के लिए इधर, वाराणसी जिले के एक रिटायर्ड अधिकारी को इसी तरह ठगों द्वारा निशाना बनाया गया और छह लाख से अधिक रुपए ले लिए गए.

पहले दोस्ती फिर रेप

पांच अक्टूबर को वाराणसी के रहने वाले एक युवक के खिलाफ पहले दोस्ती करने उसके बाद रेप और फिर 80 लाख रुपए हड़पने का अरोप लगाते हुए लखनऊ की एक महिला ने वाराणसी के सारनाथ थाने में मुकदमा दर्ज करायाइस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे नरिया से गिरफ्तार कर लिया हैपुलिस का कहना है कि पकड़े गए अभियुक्त से पूछताछ की जा रही है, उसके बाद उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करते हुए न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा.

आंकड़ों पर एक नजर

रेप-13

शीलभंग-41

पाक्सो-13

5134- संदिग्ध लोगों की तलाशी

4996- लोगों को दी गई चेतावनी

11- आरोपी पर मामला दर्ज

471 आरोपियों पर लगा पुलिस एक्ट

424 केसों का मिशन शक्ति के तहत निबटारा

यू करें शिकायत

वाराणसी महिला पुलिस आनलाइन प्लेटफार्म से महिलाओं और युवतियों के साथ होने वाले अपराधों के प्रति सख्त हैपुलिस की अपील है कि किसी भी तरह की ज्यादती की शिकायत तत्काल 1930 डायल कर करेंनजदीकी थाने व चौकियों पर कर सकते हैैं.

महिला अपराध के प्रति वाराणसी पुलिस सजग हैपब्लिक से अपील है कि सोशल मीडिया पर सावधानी से सर्फिंग करेंकिसी भी झांसे व बहकावे में नहीं आएशिकायत मिलने पर जांच कर तत्काल कार्रवाई की जा रही है.

ममता रानी, डीसीपी, महिला अपराध