-नगर निगम ने पतंग बांट किया स्वच्छता के प्रति जागरूक

VARANASI

मकर संक्रांति पर पतंगबाजी का चलन है। हर साल काशी के घाटों पर पतंगबाजी होती है। मगर इस साल अस्सी घाट का नजारा कुछ अलग था। बच्चों के हाथ में पतंग की डोर थी और आसमान में काशी को स्वच्छ रखने का संदेश देती पतंगें। जो शहर के कोने-कोने में स्वच्छता का संदेश फैला रही थीं। कार्यक्रम में मेयर, नगर आयुक्त, अपर नगर आयुक्त, तहसीलदार के साथ सोनी चौरसिया और तेमसुतुला इमसोंग भी मौजूद रहीं। इन्होंने बच्चों के बीच पतंगें बांटीं। पतंग पर स्वच्छ भारत अभियान, स्वच्छ काशी, सुंदर काशी का स्लोगन लिखा हुआ था। स्वच्छता के प्रति जागरूक करती पतंगबाजी में बच्चों के साथ घाट पर मौजूद सैलानियों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

क्000 को किया अवेयर

नगर निगम ने शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए मकर संक्रांति पर एक अभियान चलाया। अभियान के तहत नगर निगम की ओर से स्वच्छता का संदेश लिखी क्000 पतंगों को पार्को, घाटों और मलिन बस्तियों में वितरित कराया गया। जिसमें मुख्य रूप से चितरंजन पार्क, बेनियाबाग पार्क, आदिकेशव घाट, अस्सी घाट और मलिन बस्ती शामिल रही। इस दौरान बच्चों के साथ सभी को स्वच्छता के प्रति अवेयर भी किया गया।