-डिमांड को लेकर 12 दिनों से साइलेंट धरना प्रदर्शन कर रहे हैं फोर्थ क्लास गवर्नमेंट इंप्लाईज

-एसोसिएशन एसआईसी के रिटायर होने की खुशी में हॉस्पिटल को क्लीन करेगी गंगा जल से

VARANASI: शिव प्रसाद गुप्त हॉस्पिटल, कबीरचौरा में पिछले क्ख् दिनों से अनशन कर रहे फोर्थ क्लास गवर्नमेंट इंप्लॉईज एसोसिएशन की मांगों को अब पंख लगने की उम्मीद दिख रही है। हॉस्पिटल के एसआईसी डॉ। वीके श्रीवास्तव के फ्क् मार्च को रिटायर हो जाने से इंप्लॉईज में खुशी की लहर दौड़ गई है। इस खुशी में एसोसिएशन ने हॉस्पिटल को बहुत जल्द गंगा जल से क्लीन करने का डिसीजन लिया है।

एसोसिएशन की मेन डिमांड्स

हॉस्पिटल में ब्रोकर्स के एंट्री पर लगे बैन, इंप्लाईज से पद के अनुरूप कार्य लिया जाए, संविदा पर रखे गए फ्ख् वर्कर्स के कार्यो की हो जांच, वर्दी के बजट में हुए करप्शन की हो जांच।

आंदोलनरत वर्कर्स सिर्फ आठ हैं। उनकी कोई यूनियन नहीं है। वे अपनी स्वार्थपूर्ति के लिए ऐसा कर रहे है।

-डॉ। एके श्रीवास्तव, एमएस, मंडलीय हॉस्पिटल