लखनऊ (ब्यूरो)। चौक के गाजी मंडी में रविवार सुबह प्रॉपर्टी डीलर के मकान में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब खाना बनाते समय गैस के रिसाव के कारण तेज धमाके के साथ सिलेंडर फट गया। धमाका इतना तेज था कि पूरा मकान भरभरा कर ढह गया और आसपास के मकान की भी खिड़कियों के शीशे तक टूट गए।

मलबे में दब गए चार लोग

हादसे में महिला समेत परिवार के चार लोग मलबे में तकरीबन 20 मिनट तक दबे रहे। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम के मौके पर पहुंचने से पहले पड़ोसियों की मदद से सभी को बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती करा दिया। इनमें तीन की हालत स्थित है, जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है।

पाइप में लीकेज से हुआ हादसा

हादसा रविवार सुबह 11.55 बजे का है। फायर ब्रिगेड को सूचना मिली कि चौक थाना क्षेत्र के शिया पीजी कॉलेज के पास गली में एक मकान गिर गया है। सूचना पर चौक फायर स्टेशन से दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। टीम ने पाया कि सिलेंडर के फटने से हादसा हुआ है। जिसमें चार लोग फंसे थे, लोगों की मदद से बाहर निकालकर सभी को अस्पताल भिजवा दिया गया है।

पहले सिलेंडर में लगी आग

वहीं, गाजी मंडी के रहने वाले गुलाब कश्यप ने बताया कि वह प्रॉपर्टी डीलर का काम करते हैं। रविवार सुबह चचेरे भाई सुरेश की पत्नी पिंकी किचन में खाना बना रही थीं, तभी पाइप ढीला होने से गैस लीक करने लगी और देखते ही देखते आग लग गई। घरवाले कुछ समझ पाते कि इतनी देर में सिलेंडर में जोरदार धमाका हो गया।

एक की हालत बनी है गंभीर

धमाका इतनी तेज था कि दो मंजिला मकान पलभर में भरभरा कर जमींदोज हो गया। मकान के मलबे में राजकुमार कश्यप, पिंकी, जगदीश कश्यप और एक साल की मासूम विदिशा दब गई। मलबे के उठे धुएं के गुबार हटने के बाद पड़ोसियों ने आनन-फानन दबे लोगों को बाहर निकाला। इस बीच कईयों के घरों की खिड़की के शीशे तक टूट गए। इसके बाद दमकल कर्मियों व पुलिस को घटना की सूचना दी और चारों लोगों को ट्रामा सेंटर पहुंचाया। यहां पिंकी, विदिशा व राजकुमार की हालत स्थिर बनी हुई है, जबकि डॉक्टरों ने जगदीश को बलरामपुर अस्पताल रेफर कर दिया है।