- गोलाबाद व अमदहा गांव में एक साल पहले समतलीकरण का कार्य करने के बाद भी अभी तक नहीं हुआ भुगतान

CHANDAULI: नौगढ़ के अमदहा ग्राम पंचायत के मनरेगा मजदूर बकाया मजदूरी को लेकर सोमवार को लामबंद हो गये। सैकड़ों की तादात में ब्लॉक मुख्यालय पर पहुंचे मनरेगा मजदूरों ने खंड विकास अधिकारी का घेराव किया। साथ ही पत्रक सौंपा।

एक लाख के करीब है बकाया

इस दौरान मनरेगा मजदूरों ने लिखित पत्रक के माध्यम से कहा कि अमदहा ग्राम पंचायत पूर्व में गोलाबाद ग्राम पंचायत में सम्मलित था। करीब एक साल पहले क्भ्0 मजदूरों ने ख्0 दिनों तक खेत का समतलीकरण सहित मिट्टी का कार्य किया था। लेकिन उनकी मजदूरी नहीं मिली। तकरीबन एक लाख रूपये मजदूरी भुगतान को लेकर ग्राम प्रधान सहित ग्राम पंचायत अधिकारी, रोजगार सेवक के यहां दौड़ लगाते रहे। इस बीच मजदूरों को आश्वासन दिया जाता रहा। थक हारकर ब्लॉक मुख्यालय पर पहुंचे। आक्रोशित मनरेगा मजदूर खंड विकास अधिकारी का घेराव करते हुए बकाया मजदूरी के भुगतान को लेकर अड़े रहे। खंड विकास अधिकारी ने आश्वासन दिया कि मनरेगा के तहत हुए कार्य के बाबत फाइल तलब कर आवश्यक जांच पड़ताल की जाएगी.हर हाल में बकाया मजदूरी का भुगतान किया जायेगा। घेराव करने वाले मजदूरों में कौलेश्वर, रामा, चंद्रशेखर, हीरावती, जीरा, ललिया, रामविलास, तेतरा समेत मजदूर शामिल थे।

फोटो परिचय म् सीएचए0फ् चंदौली: नौगढ़ बीडीओ का घेराव करते मनरेगा मजदूर।