- कुकिंग गैस के बहुत से कंज्यूमर्स ने अब तक नहीं भरा पहल योजना के तहत सब्सिडी पाने के लिए फॉर्म

-मार्च के बाद फॉर्म न भरने वालों को महंगे रेट पर लेना होगा सिलिंडर

VARANASI: अपने बनारस के लोगों को क्या कहा जाये, ये मस्त मौला लोग पता नहीं किसी भी बात को गंभीरता से क्यों नहीं लेते और समय रहते नहीं चेतते जिसके कारण बाद में इनको परेशानी का सामना करना पड़ता है। अब घरेलू सिलिंडर की कालाबाजारी को रोकने के लिए केन्द्र सरकार की ओर से शुरू की गई पहल योजना को ही देख लीजिए। पब्लिक को महंगे गैस सिलिंडर के झंझट से मुक्ति दिलाने और तमाम दिक्कतों को दूर करने के लिए इस योजना की शुरुआत हुई। इसके तहत लोगों को सीधे बैंकों से कनेक्ट कर सब्सिडी की रकम उनके खाते में देने का काम शुरू भी हो गया। जिसे सक्सेसफुल बनाने के लिए तमाम उपाय भी जारी हैं लेकिन अपने बनारस के लोग अब भी इस नई व्यवस्था से जुड़कर फायदा लेने से दूर भाग रहे हैं। अब इन आलसियों को कौन समझाये कि अगर इस बार चूके तो अगला मौका फिर नहीं मिलेगा और सस्ते सिलिंडर की जगह लेना पड़ेगा महंगा सिलिंडर, वह भी हर बार।

फ्क् मार्च है लास्ट डेट

ग्रॉस पीरियड खत्म होने में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं क्योंकि फ्क् मार्च तक अगर आपने अपने गैस कनेक्शन को पहल योजना के अन्तर्गत बैंक से नहीं जोड़ा तो सब्सिडी मिलनी बंद हो जायेगी। क्योंकि नई योजना के अ‌र्न्तगत सब्सिडी की रकम अब सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर हो रही है। इसके बाद भी लोगों में सुस्ती का आलम तारी है और लोग इस योजना का लाभ लेने के मूड में नहीं दिख रहे हैं। अगर आंकड़ों की बात करें तो बनारस में घरेलू गैस सिलिंडर के पांच लाख से ज्यादा उपभोक्ता हैं। इनमें से अब तक लगभग 7भ् परसेंट यानि लगभग तीन लाख 80 हजार लोगों ने पहल योजना का लाभ लेने के लिए सब्सिडी फॉर्म भरकर अपने गैस खाते को बैंक खाते से अटैच करा लिया है लेकिन अब भी ख्भ् परसेंट उपभोक्ता रिलैक्स्ड मूड में दिख रहे हैं।

इतने के बाद भी सुस्ती

- लोगों को पहल योजना से जोड़ने के लिए सरकार तमाम प्रयास कर रही हैं

- अखबारों से लेकर टीवी चैनलों तक पर दिए जा रहे हैं इसके लिए विज्ञापन

- गैस एजेंसियां लोगों के घरों पर भिजवा रही हैं फॉर्म

- लोगों को मुसीबत से बचाने के लिए गैस एजेंसी पर ही आधार कार्ड बनवाने के लिए लग रहे हैं कैंप

- अब लोगों को झंझट से बचाने के लिए बैंक से होने वाले प्रॉसेस को भी गैस एजेंसी से किया जायेगा पूरा

- बस अपने सेविंग एकाउंट की पास बुक की फोटो स्टेट और अपना मोबाइल नंबर देना होगा गैस एजेंसी पर

- जिसके बाद वहीं पर भरा जायेगा फॉर्म और होगा प्रॉसेस पूरा

सुस्ती कहीं पड़ न जाये भारी

- अगर वक्त रहते नहीं भरा आपने पहल योजना को फॉर्म तो होगी परेशानी

- फ्क् मार्च के बाद फॉर्म नहीं भरे जायेंगे

- इससे आपको अपने ही गैस सिलिंडर के लिए देने होंगे ज्यादा रुपये

- यानि इस फॉर्म के न भरे जाने के चलते आप रह जायेंगे सब्सिडी वाले सिलिंडर को पाने से वंचित

-अगर पहल योजना का फॉर्म भरते हैं तो आपकी ओर से दिए गए सिलिंडर की कीमत के 78क् रुपये में सब्सिडी की रकम को भेजा जायेगा आपके खाते में

- पहली बार में भ्म्8 रुपये और बाद में निर्धारित रेट पहुंचेगा आपके बैंक खाते में

- अगर आपने फ्क् मार्च तक नहीं भरा फॉर्म तो पे करना होगा 78क् रुपये और नहीं मिलेगा कोई कन्सेशन

ये है हाल

- अपने जिले में घरेलू गैस कंज्यूमर्स की संख्या है पांच लाख से ज्यादा

- बावजदू इसके अब तक तीन लाख 80 हजार लोगों ने ही भरा है पहल योजना का फॉर्म

- जबकि 70 हजार से ज्यादा लोग अब भी पड़े हैं सुस्त

पहल योजना के तहत बहुत से लोग इससे जुड़ चुके हैं और बहुतों के खाते में सब्सिडी की रकम भी पहुंचने लगी है लेकिन बहुत से कंज्यूमर्स अब तक इस योजना से दूर हैं। जिनको जल्द से जल्द इससे जुड़ना होगा। नहीं तो उनको परेशानी उठानी पड़ेगी।

राजीव रंजन, डिप्टी जीएम इंडियन ऑयल, वाराणसी

उपभोक्ताओं को परेशानी न हो इसके लिए गैस एजेंसियों पर ही पहल योजना के तहत सारी सुविधाएं दी जा रही हैं। लोगों को इसके लिए अवेयर होना होगा ताकि उनको मिलने वाली सब्सिडी का पूरा फायदा उन तक पहुंचे।

कुमार अग्रवाल, अध्यक्ष, वाराणसी एलपीजी डीलर्स एसोसिएशन