वाराणसी (ब्यूरो)सभी सौ वार्डों की मानिटरिंग के लिए अब 21 माडर्न सब जोन बनाए जाएंगेइसके लिए कार्यकारिणी की बैठक में प्रस्ताव पास हो गया हैएक सब जोन में 5 से 6 वार्डों की मानिटरिंग की जाएगीइन वार्डो में गंदगी न रहे, साफ-सुथरा दिखे, इसके लिए प्रतिदिन अपर नगर आयुक्त मानिटरिंग करेंगे.

निगम का सीमा क्षेत्र हुआ दोगुना

पूर्व में 90 वार्ड और 14 सब जोन थेइसके बाद 84 राजस्व ग्राम शामिल हो गएइसके बाद रामनगर नगर पालिका परिषद और सूजाबाद नगर पंचायत, इसका समावेश नगर निगम में कर दिया गया हैसमावेश होने के बाद नयी व्यवस्था के तहत पूरे नगर निगम सीमा क्षेत्र में 86 स्क्वायर किलोमीटर हुआ करता था, वह बढ़कर 182 स्क्वायर किलोमीटर हो गया है, जो दोगुने से भी अधिक हो गया है.

परिसीमन से बढ़ाया गया जोन

नई व्यवस्था के तहत परिसीमन किया गयापहले पांच जोन होते थेजिसमें पांच जोन अधिकारी मानिटरिंग करते थे और 14 सफाई सब जोन थे 90 वार्डों मेंपरिसीमन कराया गया तो यह हुआ किया तो जोन को बढ़ाने की आवश्यकता हुईक्योंकि नगर निगम सीमा का क्षेत्रफल बढ़ गया थाफिर इसे बढ़ाकर आठ जोन कर दिया गयाइसके बाद तीन जोन और बढ़ गएऋषि मांडवी, सारनाथ और रामनगर बनाए गए.

सबजोन का निर्धारण नहीं हुआ

परिसीमन बढऩे के बाद सब जोन का निर्धारण नहीं हो पाया जिसकी वजह से वार्डों के परिसीमन के पश्चात कर्मचारियों की नियुक्ति को लेकर स्पष्टता नहीं हो पा रही थीइसको देखते हुए परिसीमन के आधार पर सौ वार्ड के हिसाब से 21 सब जोन की सस्तुति की गई, जिसका प्रस्ताव कार्यकारिणी में पास किया गयाउस पर कार्यकारिणी ने मुहर लगा दी हैइसका प्रशासन सेसंस्तुति लेकर इसको जारी किया जाएगा। 21 सबजोन से सभी सौ वार्डों की मानिटरिंग की जाएगीएक सब जोन से 5 से 6 वार्डों की व्यवस्था को देखा जाएगा.

सबजोन में सफाई निरीक्षक की नियुक्ति

सबजोन बनने के बाद नए सफाई निरीक्षक की नियुक्ति की जाएगीइसके बाद बीट का निर्धारण किया जाएगाएक बीट पर 2 से तीन कर्मचारी कार्य करते हैपहले बीट का निर्धारण 3 सौ से 5 सौ मीटर पर होता थाउसी फार्मूले के आधार पर तीन सौ से पांच सौ मीटर पर बीट का निर्धारण किया जाएगाप्रथम चरण में पक्के महाल की गलियां है जो गंगा घाटों की तरफ है उनका बीट का निर्धारण का कार्य शुरू कर दिया जो तीन दिनों में पूरा जाएगा.

मानीटरिंग करेंगे अपर नगर आयुक्त

21 सबजोन की मानीटरिंग अपर नगर आयुक्त करेंगेइसके अलावा नगर स्वास्थ्य अधिकारी भी करेंगेसभी 21 जोन मार्डन सबजोन के आधार पर बनाया जाएगाइन वार्डों में विशेष कर सफाई पर फोकस रहेगाइसके अलावा लाइटिंग की व्यवस्था पर भी नजर रखी जाएगी

21 माडर्न सब जोन बनने से शहर की व्यवस्था और सुधरेगीसुपरवाइजर, सफाईकर्मियों की संख्या में इजाफा होगासाथ ही 21 सब जोन की मानिटरिंग अपर नगर आयुक्त तक करेंगे.

डाएनपी सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी