वाराणसी (ब्यूरो)जीआईएस सर्वे के बाद नगर निगम ने गजब की कमाई की हैनिगम के खजाने में छह महीने में इतना अधिक धन आया है कि निगम ने अपने खुद के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैैं। 1 अप्रैल से लेकर 30 सितंबर तक 32.08 करोड़ की धनराशि सिर्फ गृहकर में जमा हुआ हैअब नगर निगम का स्वच्छता अभियान शुरू हुआ हैइसके तहत निगम द्वारा गली-गली मुहल्लों में स्वच्छता की अलख जगाते हुए बकायेदारों से टैक्स वसूला जाएगा.

जीआई सर्वे को लेकर मचा था हड़कंप

गृहकर वसूली के लिए नगर निगम ने शहर में जीआईएस सर्वे कराया थासर्वे में आटोमेटिक सभी मकानों के टैक्स का ग्राफ बढ़ गया थाइतना अधिक टैक्स बकाया को देखते हुए नगर निगम ने सभी को नोटिस जारी किया थाइसको लेकर काफी हो-हल्ला मचा थापब्लिक की समस्याओं को देखते हुए नगर निगम ने आपत्तियां मांगीइसके बाद नगर निगम में आपत्तियों का अंबार लग गयाआपत्तियों का निस्तारण करते हुए नगर निगम में जो गृहकर आया, उसे जमा करने के लिए सभी को अल्टीमेटम दियाइसके बाद गृहकर के बड़े बकाएदार से लेकर छोटे बकाएदारों ने धड़ाधड़ टैक्स का भुगतान करना शुरू किया

दशाश्वमेध जोन में अधिक बकाएदार

दशाश्वमेध जोन में सबसे अधिक बकाएदार थेइनको विभाग की तरफ से नोटिस भेजा गया तो शुरुआत में काफी हड़कंप मचा लेकिन जब विभाग ने प्रेशर बनाया तो लोगों ने टैक्स जमा करना शुरू कियायकीन नहीं मानेंगे छह महीने के अंदर दशाश्वमेध जोन में 559 भवन स्वामियों ने 70.71 लाख रुपए जमा करायाहालांकि अभी 25 परसेंट ऐसे भवन स्वामी हैं, जिन्होंने अभी तक गृहकर विभाग में जमा नहीं किया हैउनको भी विभाग ने नोटिस जारी कर जल्द से जल्द अल्टीमेटम दिया है.

निगम के खजाने में आए करोड़ों रुपए

मुख्य कर निर्धारण अधिकारी कुमार असीम रंजन ने बताया कि अब तक सबसे अधिक गृहकर की वसूली हुई हैविभाग ने अपने ही सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैैंइसके पहले कॉमर्शियल भवनों और होटलों की जांच में भी इतना अधिक गृहकर की वसूली नहीं हुई थीउस समय तीन से चार महीने तक अभियान चला था.

वरुणापार और भेलूपुर भी पीछे नहीं

गृहकर बकाया में वरुणापार और भेलूपुर जोन भी पीछे नहीं हैैंअब जब निगम ने इन दोनों में कड़ाई की तो निगम के खजाने में ठीकठाक धन आयावरुणापार जोन में 450 भवन स्वामियों ने 54.11 लाख रुपए जमा किया, वहीं भेलूपुर जोन में 431 भवन स्वामियों ने 32.33 लाख रुपए गृहकर जमा कियाइन दोनों जोन में अभी भी 10 से 15 परसेंट लोगों ने गृहकर नहीं जमा कियाइनसे टैक्स वसूलने के लिए नगर निगम ने जोन के अफसरों को निर्देश दिया है.

स्वच्छता संग कमाई

नगर निगम ने एक अक्टूबर से स्वच्छता पखवाड़ा शुरू किया हैशहर के सभी सड़क, गलियां और मुहल्ले में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगासाथ ही बकाएदारों से जल्द से जल्द गृहकर जमा करने के लिए भी कहा जाएगा, ताकि बकाया की वसूली अक्टूबर तक हो जाएनिगम ने स्वच्छता पखवाड़ा के तहत शहर के सभी नागरिकों से अपील की है कि अपने मुहल्ले को साफ-सुथरा रखेंसाथ ही जहां गंदगी नजर आए इसकी सूचना तुरंत नगर निगम को दें.

निगम ने किया कमाल

मुख्य कर निर्धारण अधिकारी की मानें तो 30 सितंबर को तो निगम ने कमाल ही कर दिया है। 10 परसेंट की छूट का लाभ लेते हुए सर्वाधिक गृहकर की वसूली हुई। 1832 भवन स्वामियों ने 1 करोड़ 86 लाख 64 हजार से अधिक गृहकर जमा कियाछह महीने में 82989 भवन स्वामियों ने 32.08 करोड़ धनराशि जमा कर निगम का खजाना भर दिया.

अब 15 तक मिलेगी गृहकर में छूट

जीआइएस सर्वे के आधार पर निर्धारित किए गए गृहकर का नोटिस तमाम भवन स्वामियों को अब तक नहीं मिलने के कारण नगर निगम ने गृहकर में दस प्रतिशत छूट की समयसीमा 15 दिनों यानी 15 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दिया हैपहले यह 30 सितंबर को ही समाप्त होने वाली थीइसके अलावा 31 अक्टूबर तक गृहकर जमा करने की समयसीमा रखी गई है.

भवन स्वामी गृहकर घर बैठे आनलाइन भी जमा कर सकता हैइसके लिए निगम ने ऑनलाइन सुविधा दी हैसमय के अंदर जमा कर देंगे तो निगम की कार्रवाई से बच जाएंगे.

कुमार असीम रंजन, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी, नगर निगम

जीआईएस सर्वे के बाद गृहकर जमा करने का ग्राफ काफी तेजी से बढ़ा हैअब निगम के खजाने में 32.08 करोड़ धनराशि जमा हो चुकी हैअक्टूबर तक यह आंकड़ा और बढ़ जाएगा.

सिपू गिरि, नगर आयुक्त