नगर निगम में हैं पांच दिनों की छुट्टी, हो सकता है आपके घर न पहुंचे सफाई कर्मी

VARANASI

अगर आप अपने घर की साफ-सफाई करने के बाद गंदगी को बाहर फेंकने वाले है तो जरा रुक जाइये। आपके घर से निकला हुआ कूड़ा घर के बाहर ही कई दिनों तक पड़ा रह सकता है क्योंकि नगर निगम में अगले चार दिन तक छुट्टियां है और हो सकता है सफाई कर्मी पहुंचे ही नहीं।

हालांकि नगर निगम का दावा है कि उन्होंने छुट्टियों में भी सफाई कर्मियों की एक टीम गठित कर साफ-सफाई किये जाने का निर्देश दे दिया है। जो साफ-सफाई के लिए जिम्मेदार होंगे और न होने पर उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।

वहीं पिछले कुछ दिनों से शहर में साफ-सफाई का हाल वैसे ही खराब हो गया है। जगह-जगह कूड़े का ढेर पड़ा हुआ है और नगर निगम स्मार्ट सिटी की कवायद में जुटा हुआ है।

चार दिन तक न निकाले कूड़ा

आने वाले चार दिनों तक नगर निगम में छुट्टी है। इसका सबसे ज्यादा असर सिटी की साफ-सफाई पर पड़ने वाला है। आपके घर से कूड़ा लेने के लिए सफाई लेने वाला न पहुंचे तो आप हैरान न हो। कोशिश करें की घर का कूड़ा घर में ही रखे।

इन बातों का भी रखें ध्यान

- दीपावली की रात आतिशबाजी के बाद निकलने वाला कूड़े को हो सके तो आप खुद एकत्र कर उसे जला दें या उसे जमीन में दबा दें।

- अपने घर के आस-पास हो सके तो खुद ही साफ-सफाई कर दें और पड़ोसियों को भी सफाई के लिए प्रेरित करें।

- घरों से निकलने वाला कूड़ा सड़क पर न फे कें उसे घर पर ही रखे। सफाई कर्मी के आने पर ही बाहर निकालें