वाराणसी (ब्यूरो)पीएम नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट नमो घाट (खिड़किया घाट) शुरू होने से पहले विवाद में आ गया हैदो दिन पहले स्मार्ट सिटी ने घाट पर 10 रुपये प्रवेश शुल्क लगा दिया थाहालांकि इसका जबर्दस्त विरोध होने पर 22 घंटे के अंदर ही शुल्क वापस ले लिया गया, लेकिन गुरुवार को फिर स्मार्ट सिटी ने स्मार्ट तरीके से नमो घाट पर आने वाले पब्लिक से पैसे वसूलने का नया रास्ता ढूंढ लियाकमिश्नर दीपक अग्रवाल के आदेश के बाद स्मार्ट सिटी ने दस का टिकट हटा लिया और पार्किंग के नाम पर 20 रुपये का नया चार्ज लगा दिया हैवह भी सिर्फ 4 घंटे के लिएचार घंटे बीतने के बाद नया चार्ज लिया जाएगा

20 हजार से अधिक पब्लिक

एक अनुमान के अनुसार नमो घाट पर हर दिन बीस हजार से अधिक पब्लिक आती हैइसमें अधिकतर बाइक या अपने वाहन से ही आते हैंकमिश्नर के आदेश पर प्रवेश शुल्क खत्म होने के बाद स्मार्ट सिटी के सीईओ प्रवण सिंह ने नया फार्मूला निकाल लिया हैइसलिए प्रवेश शुल्क के बदले अब पब्लिक से पार्किंग शुल्क वसूली जाएगीवाराणसी स्मार्ट सिटी के पीआरओ शाकंभरी नंदन सोंथालिया के अनुसार अभी 10 रुपये प्रवेश शुल्क रोक दिया गया हैबाद में इसका रिव्यू किया जाएगाफिर, अंतिम फैसला लिया जाएगाहमने यह नॉमिनल चार्ज घाट के मेंटेनेंस और भीड़ को कम करने के लिए रखा था