वाराणसी (ब्यूरो)सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) आने वाले समय में स्किल्स सब्जेक्ट्स पर भी फोकस करने जा रहा हैकक्षा छठवीं से आठवीं, नौवीं से दसवीं व 11वीं से 12वीं तक के लिए अलग-अलग स्किल विषय पहले ही शुरू हो चुके हैं, लेकिन फिलहाल स्कूल्स उन्हीं विषयों को पढ़ा रहे हैं, जोकि स्टूडेंट्स द्वारा पसंद किए जा रहे हैंअब सीबीएसई ने सर्कुलर जारी कर तीन स्किल कोर्स के सिलेबस को अपग्रेड किया है, जिसमें इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और वेब एप्लीकेशन शामिल हैंशहर के स्कूल्स में स्टूडेंट्स इन्हें पढऩा पसंद कर रहे हैं क्योंकि इन विषयों के एक्सपट्र्स की मांग तेजी से बढ़ रही हैइन कोर्सेस का फायदा यह है कि स्टूडेंट्स यदि पांच में से किसी एक विषय में फेल हो जाते हैं तो उसकी भरपाई स्किल विषय के अंकों से की जा सकती है.

ये हुए हैैं बदलाव

सीबीएसई ने एकेडमिक ईयर 2024-25 से इफेक्टिव विभिन्न स्किल सब्जेक्ट के सिलेबस को चेंज करने की घोषणा की हैये चेंजमेंट सीबीएसई क्लास 11 के लिए वेब एप्लीकेशन, क्लास 10 के लिए इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी और क्लास 9 11 के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) जैसे सिलेबस को प्रभावित करेंगेबोर्ड की आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, सीबीएसई ने स्कूल को इन अपडेट के बारे में सूचित किया और उन्हें पूरी जानकारी के लिए बोर्ड की वेबसाइट पर जाने को कहा है.

12वीं में नेक्स्ट ईयर से बदलाव

9वीं, 10वीं, 11वीं के साथ ही कक्षा 12वीं के लिए वेब एप्लीकेशन स्किल सब्जेक्ट के सिलेबस को एकेडमिक ईयर 2025-26 में संशोधित और लागू किया जाना हैसीबीएसई की इस पहल का उद्देश्य स्टूडेंट को विकसित हो रहे टेक्निकल सिनेरियो के लिए जरूरी स्किल और नॉलेज के साथ बेहतर ढंग से तैयार करना है.

11वीं का वेब एप्लीकेशन

इस कोर्स का उद्देश्य छात्रों को नेटवर्किंग, वेबसाइट डेवलपमेंट, फोटो एडिटिंग और प्रोग्रामिंग की गहन समझ देना हैइसके सिलेबस के पूरा करने वाले स्टूडेंट को नेटवर्किंग की बेसिक और नेटवर्क आर्किटेक्चर की समझ, नेटवर्किंग खतरों को पहचानना और सिस्टम की सुरक्षा करना, स्थिर और गतिशील वेबसाइटों के बीच अंतर करना, एचटीएमएल और सीएसएस का उपयोग करके वेब पेज बनाना, रंग, फि़ल्टर और लेयर जैसी सुविधाओं सहित फ़ोटो एडिट सॉफ़्टवेयर का उपयोग करना, जावास्क्रिप्ट प्रोग्राम लिखना और उन्हें गतिशील वेबसाइट बनाने के लिए लागू करना जान सकेंगे.

इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी

सीबीएसई कक्षा 10वीं के इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी पाठ्यक्रम में संशोधन से छात्र डिजिटल स्प्रेडशीट्स, डिजिटल प्रजेंटेशन, डाटाबेस मैनेजमेंट और इंटरनेट सिक्योरिटी की मूलभूत अवधारणाओं को सीखेंगे.

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस

कक्षा 9वीं और 11वीं का यह सिलेबस निर्देशों के संरचित अनुक्रम के माध्यम से रोजगार और प्रोफेशनल एफिशिएंसी को विकसित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिसमें अन्य सब्जेक्ट के साथ एआई कॉन्सेप्ट को इंटीग्रेटेड किया गया है.

वेब डेवलपर और ग्राफिक डिज़ाइनर

2025-26 एकेडमिक ईयर के लिए यह सिलेबस स्टूडेंट को टेक्नोलॉजी, प्रोग्रामिंग, ग्राफिक डिज़ाइन और साइबर सुरक्षा की व्यापक समझ प्रदान करेगा, जो स्टूडेंट को प्रासंगिक व्यावहारिक कौशल और ज्ञान से लैस करेगा.

सीबीएसई ने कक्षा 9वीं, 11वीं के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और 10वीं के आईटी सिलेबस में बदलाव किया हैइससे स्टूडेंट को काफी कुछ सीखने को मिलेगा.

गुरमीत कौर, कोऑर्डिनेटर, सीबीएसई