-बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ, संकटमोचन सहित अन्य मंदिरों में तड़के से लगी रहीं श्रद्धालुओं की लाइन

-पार्क, गंगा घाट व रेती पर साल के पहले दिन उतरा रेला, खूब ली गई सेल्फी

नववर्ष के स्वागत के लिए शहर के लोग शुक्रवार की सुबह से ही बेताब थे। अहले सुबह से ही मंदिरों में हाजिरी लगाने की तैयारी थी। इसके कारण शुक्रवार को शहर के प्रमुख मंदिरों के बाहर सुबह से ही लंबी लाइन लगनी शुरू हो गई। नववर्ष पर बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के साथ मां अन्नपूर्णेश्वरी, संकटमोचन, दुर्गा मंदिर, बनकटी हनुमान, दुर्ग विनायक और काल भैरव मंदिर सहित अन्य मंदिरों में लोगों ने हाजिरी लगाई। लोगों ने कोरोना संकट से मुक्ति और अपने परिवार व स्वजनों के मंगल की कामना के लिए आशीर्वाद मांगा। वहीं नववर्ष पर युवा से लेकर बच्चों तक में उत्साह और उमंग देखते ही बन रहा था। सुबह मंदिरों में दर्शन पूजन करने वाले दोपहर बाद शहर के पार्क व गंगा किनारे व पार पहुंच गए थे। पूरे दिन ठंड और धूप के मध्य लोगों ने खूब मौज-मस्ती की।

सारनाथ व गंगा घाट पर लगा रेला

कोरोना के चलते लंबे समय तक घरों में कैद रहने वाले लोगों का रेला साल के पहले दिन सारनाथ पहुंच गया था। जिसके चलते आशापुर व पुराने आरटीओ वाले रोड पर पूरे दिन रेला उमड़ा रहा। यही हाल गंगा के घाट और रेती पर भी देखने को मिला। इस बीच रेती में ऊंट की संवारी संग क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन व कबड्डी खेलकर लोगों ने मौज मस्ती की। युवाओं में सेल्फी का दौर चलता रहा।