कानपुर (ब्यूरो)। इंडियन न्यू ईयर के मौके पर ट्यूसडे को अटल घाट में सुबह पांच बजे जल स्तुति और शंखनाद का आयोजन किया जाएगा। संडे को गैैंजेंज क्लब में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कानपुर स्कूल्स वेलफेयर एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी कृष्ण कुमार दुबे ने बताया कि भारतीय संस्कृति को पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से इंडियन न्यू ईयर का वेलकम मंत्रोच्चारण, भजन, नृत्य और महाराष्ट्र से आ रहे कलाकारों की ओर से किया जाएगा।

संस्था के प्रेसिडेंट अजित अग्रवाल ने कहा कि इस दिन ज्यादा से ज्यादा लोग अटल घाट आएं और अपने न्यू ईयर को सेलीब्रेट करें। साथ में शंख लेकर अवश्य आएं। घाट में मठ मंदिरों के संत, सामाजिक संगठनों के मेंबर, बिजनेस मैन और 101 बटुक शामिल होंगे।

इस आयोजन में यूथ विलर्स की ओर से 40-50 वालंटियर सेंट्रल स्टेशन पर रहेंगे जो कि सुबह 8-12 बजे तक आने वालों का तिलक लगाकर सम्मान करेंगे और शुभकामनाएं देंगे। इस मौके पर प्रतीक श्रीवास्तव, आशीष सचान, अंकित दुबे, अनुज पांडेय, उत्कर्ष गुप्ता और गुड्डन दीक्षित आदि मौजूद रहे।