वाराणसी (ब्यूरो)निगम चुनाव से पहले बनारस शहर की सीमाओं का विस्तार हो जाएगापरिसीमन के अनुसार अब शहर की सीमा डाफी टोल प्लाजा से लेकर लोहता तक हो जाएगीपरिसीमन में सिर्फ तीन जोन वरुणापार, दशाश्वमेध व भेलुपुर की सीमाओं में विस्तार हो रहा हैदो अन्य जोन काशी आदमपुर व कोतवाली की सीमाओं में कोई विस्तार नहीं होने जा रहा.

जनसंख्या के आधार पर वार्ड

अभी तक 2021 की जनगणना रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं हुई, ऐसे में निगम के अधिकारी 2011 की जनगणना को ही मानक मानते हुए परिसीमन को अंजाम देने में लगे हुए हैंअधिकारियों के अनुसार एक वार्ड में जनसंख्या करीब 13500 से लेकर 17500 के बीच होनी चाहिएनिगम प्रशासन इसे ध्यान में रखते हुए बीच की जनसंख्या 15000 को मानक करते हुए सभी वार्डो का गठन करेगाइस आंकड़े के अनुसार शहर में अब 90 की बजाय 100 वार्ड होंगे.

तीन जोन की बढ़ेंगी सीमाएं

परिसीमन के अनुसार शहर के पास बसे कुल 87 गांवों को निगम की सीमा में शामिल किया गया हैइन्हें शामिल करने के बाद 3 जोन की सीमाओं में काफी परिवर्तन होगाइनकी सीमाएं शहर के बाहरी क्षेत्रों में प्रवेश कर जाएंगीइन्हीं गांवों की बदौलत 10 वार्ड बनेंगे.

शासन को जाएगी रिपोर्ट

नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि परिसीमन के पश्चात डिटेल रिपोर्ट शासन को भेजी जायेगीवहां से संस्तुति मिलने के बाद नगर निगम के अधिकारी संबंधित गांवों की विजिट करेंगेफिर जोनल अधिकारियों के माध्यम से गांव के लोगों को यह बताया जाएगा कि वे अब नगर निगम की सीमा में शामिल हो गए हैं.

दस साल पर होता परिसीमन

शासन के नियमों के अनुसार हर दस साल में नगर निगम के क्षेत्रों का परिसीमन कराया जाता हैबनारस में आखिरी बार परिसीमन का काम 2011 में हुआ थाउस वक्त शहर की जनसंख्या करीब 11 लाख 98 हजार 493 थीदस साल बाद हो रहे परिसीमन में शहर की जनसंख्या दशकीय वृद्धि के मुलानुपात में 15 लाख 66 हजार आंकी गई है

तीन जोन का सीमा विस्तार

वरूणापार जोन

इसकी सीमा अब संत अतुलानन्द की सीमा से टकराएगी

दशाश्वमेध जोन

इसकी सीमा अब लोहता तक विस्तार पा जाएगी

भेलूपुर जोन

इसकी सीमा अब भगवानपुर से डाफी टोल प्लाजा तक जाएगी

अभी परिसीमन का कार्य किया जा रहा हैशासनादेश के अनुसार जनसंख्या के आधार पर दस वार्ड बढ़ेंगेअब निगम के कुल वार्ड की संख्या बढ़कर 100 हो जाएगीनव सृजित 84 गांव के नगर निगम सीमा में सम्मिलित होने से भेलूपुर जोन, दशाश्वमेध जोन एवं वरुणापार जोन के क्षेत्र का विस्तार होगा.

संदीप श्रीवास्तव, पीआरओ, नगर निगम, वाराणसी