--DM ने लोहिया गांव में कराये जाने वाले विकास कार्यो को जल्द निबटाने के दिए निर्देश

VARANASI

डीएम ने लोहिया ग्राम सभाओं में कराये जाने वाले विकास कार्यक्रमों को युद्धस्तर पर अभियान चलाकर पूरा कराने का निर्देश दिया। आवंटित लोहिया ग्राम सभाओं का दौरा न करने व निरीक्षण रिपोर्ट को अब तक प्रस्तुत न करने वाले नोडल अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। उन्हें दो दिन के अन्दर गांवों का भ्रमण करने व वहीं पर रात गुजारने को कहा। इस दौरान ग्राम प्रधान व सेकेट्री को गांववासियों के साथ बैठक कर वहां की समस्याओं की सूची तैयार कर उसका समाधान करने को भी कहा।

चालू हो हर हैंडपंप

डीएम विजय किरन आनंद बुधवार को चौकाघाट स्थित सांस्कृतिक संकुल में बैठक कर लोहिया ग्राम सभाओं में शत-प्रतिशत हैण्डपम्पों को चालू हालत में रखे जाने का निर्देश दिया। ग्राम प्रधानों से कहा कि वे खराब हैण्डपम्पों की रिबोर व मरम्मत जलनिगम के सहयोग से सुनिश्चित करायें। उन्होंने कहा कि जिन लोहिया ग्राम सभाओं में सफाई कर्मियों की कमी है। वहां पर सफाई कर्मियों की तैनाती जिला पंचायत राज अधिकारी जल्द करायें। मीटिंग में सीडीओ पुलकित खरे, पीडी डीआरडीए, ग्राम प्रधान व सेकेट्री सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।