इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज BHU के मिले पुरनिये

-बीती यादों को किया ताजा कुछ नया जाना भी

VARANASI

इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज बीएचयू के पुरनिये रविवार को मिले। मौका था बीएचयू मैनेजमेंट एलुमनाई एसोसिएशन (भूमा) के एलुमनी मीट का। कार्यक्रम में विभिन्न सत्रों के पुरातन स्टूडेंट्स शामिल हुए। यहां उन्होंने जहां बीती यादों को ताजा किया वहीं भावी मैनेजर्स ने उनसे मिलकर कुछ नया जाना। एक्स डीन प्रो। एच सी चौधरी के संबोधन से समारोह की शुरुआत हुई। बतौर चीफ गेस्ट बीआर सिंह एवं राज कपूर ने मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट का महत्व को बताया।

Students को दी स्कॉलरशिप

उन्होंने कहा कि सकारात्मक दृष्टिकोण से ही जीवन में सफलता हासिल की जा सकती है। इस अवसर पर पुरातन छात्रों ने वर्तमान छात्रों को स्कॉलरशिप भी दिये। प्रो। एसके आर भण्डारी मेमोरियल क्97क् बीबीएम बैच ने एमबीए के आकांक्षा सिंह को सम्मानित किया। वहीं होलोस्टिक इंडिया लिमिटेड के सीएमडी उम्रेंद्र कुमार गुप्ता ने प्यारेलाल प्रेमवती मेमोरियल स्कॉलरशिप स्मिता बुधिया को प्रदान किया। बेस्ट स्टूडेंट के लिए कमल विश्वेश्वर मेमोरियल स्कॉलरशिप रैनबैक्सी लैबोरेटरीज के प्रेसिडेंट उदय उपेंद्र ने हयात अंसारी को दिया। एमबीए इंटरनेशनल बिजनेस की टॉपर इशिता सिंह को प्यारेलाल प्रेमवती मेमोरियल स्कॉलरशिप दिया गया। बेस्ट एमबीए स्टूडेंट फैजा हसन रहीं। एमबीए एग्री बिजनेस के छात्र कमल कृष्णा गुप्ता ने सत्यवृत्ति स्कॉलरशिप से पृथ्वी कक्कर को सम्मानित किया। यंग अचीवर अवार्ड ख्00भ् बैच के श्री विनीत महाजन और सत्येंद्र चौधरी को दिया गया। विशिष्ट एलुमनाई अवार्ड अनिल भाटिया, नलिन गुलाटी, अशोक कुमार गुप्ता, सुजीत मित्र तथा मुनीष भार्गव को दिया गया। स्वागत इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर प्रो। राजकुमार ने किया। भूमा के चीफ कोऑर्डिनेटर प्रो। एचपी माथुर ने थैंक्स दिया।