वाराणसी (ब्यूरो)वाराणसी सहित पूरे प्रदेश में शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोकभवन लखनऊ में राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों का शिलान्यास एवं लोकार्पण कियाइसके साथ ही उन्होंने 'सक्षमÓ 'सशक्त आंगनबाड़ीÓ पुस्तिका का विमोचन कियाआंगनबाड़ी केंद्रों के पर्यवेक्षण के लिए 'सहयोगÓ एप व बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई के लिए 'बाल पिटाराÓ एप की लॉंचिंग भी कीकार्यक्रम का सीधा प्रसारण विकास भवन कार्यालय में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी (डीपीओ) डीके सिंह सहित बाल विकास परियोजना अधिकारी व क्षेत्रीय मुख्य सेविकाओं ने देखा.

मोबाइल में करें अपलोड

डीपीओ ने बताया कि बाल पिटारा एप के माध्यम से आंगनबाड़ी केंद्र में पढऩे वाले नन्हे-मुन्ने बच्चों को आनलाइन पढ़ाया जाएगाइस एप्लीकेशन से बच्चों को कविता, कहानी, भावगीत आदि के माध्यम से ज्ञानवर्धक बातें सिखाई जाएंगीइस एप को अभिभावक अपने मोबाइल में भी अपलोड कर सकते हैंइसके माध्यम से वह घर पर भी बच्चों को पढ़ा सकते हैंइस तरह से पढ़ाई करने से बच्चों में रूझान बढ़ेगाआंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अभिभावकों के एंड्रायड मोबाइल फोन में इस एप को अपलोड कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिससे माता-पिता खाली समय में बच्चों को पढ़ा सकेंइसमें हिंदी, गणित समेत नैतिक शिक्षा के जुड़े संदर्भों को शामिल किया गया है.

नैतिक शिक्षा का भी होगा ज्ञान

डीपीओ ने बताया कि बाल पिटारा एप में कई कहानियां व कविताएं अपलोड की गईं हैंअभिभावक बच्चों को कहानी व कविता याद कराएंगेनैतिक शिक्षा से जुड़ी कहानियों व कविताओं से बच्चों की जानकारी बढ़ेगीसाथ ही उनका मनोरंजन भी होगाइसके साथ ही एप में दैनिक गतिविधियां भी अपलोड की गई हैंजैसे सुबह उठकर मुंह धोना, दांत साफ करने, खाना खाने से पहले और बाद में हाथ धोने के साथ ही दिनचर्या और शिक्षण कार्य से जुड़ी अच्छी आदतें, जो बच्चे खेल-खेल में सीखेंगेविभाग ने इस एप के सफल होने की उम्मीद जताई है.

आंगनबाड़ी केंद्रों का पर्यवेक्षण

सहयोग एप के जरिये आंगनबाड़ी केंद्रों का पर्यवेक्षण जिला कार्यक्रम अधिकारी, सीडीपीओ और मुख्य सेविका द्वारा समय-समय पर किया जाएगाअधिकारियों द्वारा निरीक्षण के दौरान एप के खुलते ही संबंधित आंगनबाड़ी केंद्र का समस्त डाटा व जानकारी स्वत: प्रदर्शित होने लगेगी, जिससे निरीक्षण व पर्यवेक्षण की प्रक्रिया बेहद आसान हो जाएगी.