- केंद्रीय अस्पताल, बरेका में ऑक्सीजन युक्त बिस्तरों की संख्या अब 40 से बढ़कर 100 हो जाएगी

बनारस रेल इंजन कारखाने के केंद्रीय अस्पताल में 610 लीटर प्रति मिनट क्षमता के पीएसए ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना की जाएगी। इसके लिए निर्माण स्थल का जीएम अंजली गोयल ने सोमवार को निरीक्षण किया। उन्होंने संयंत्र को निíमत करने के लिए किए जा रहे कार्यो पर संतोष व्यक्त किया तथा संयंत्र को जल्द से जल्द संचालित करने के संबंध में अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। इस संयंत्र की स्थापना जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराए गए सीएसआर फंड से किया जा रहा है। इससे केंद्रीय अस्पताल, बरेका में ऑक्सीजन युक्त बिस्तरों की संख्या 40 से बढ़कर 100 हो जाएगी, जिससे कोविड उपचार की तैयारियों में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। इस बीच संभावित कोविड प्रभावित बच्चों के लिए विशेष बाल चिकित्सा वार्ड की तैयारियों की भी समीक्षा की गई।

बरेका की व्यवस्था

जिला प्रशासन की सलाह पर बरेका ने बच्चों के लिए 18 ऑक्सीजन बेड, 6 आईसीयू बेड, 7 बाई-पैप मशीन और 3 हाई फ्लो नेजल कैनुला की व्यवस्था की है। दवाओं और अन्य आवश्यक उपकरणों की खरीद लगभग पूरी कर ली गई है। बरेका अस्पताल के अंतर्गत लगभग 3600 बच्चों के देखरेख के दायित्व को देखते हुए यह एक महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा है। पीआरओ राजेश कुमार के मुताबिक दूसरी लहर के दौरान जैसे ही कोविड के मामले बढ़े, जिला प्रशासन व बरेका के बीच समन्वय और सहयोग ने इससे निपटने में ठोस प्रयास किए।