-पंचायत चुनाव के तीसरे चरण की तैयारी पूरी, सुबह सात बजे से पड़ेंगे मतदान

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के लिए तैयारी पूरी हो गई है। चिरईगांव और चोलापुर में शनिवार को होने वाले मतदान के लिए शुक्रवार सुबह से ही पोलिंग पार्टियां अपने पोलिंग सेंटर के लिए रवाना हो गई। चिरईगांव और चोलापुर में मतदान शनिवार सुबह सात बजे शुरू हो जाएगा। जो शाम पांच बजे तक चलता रहेगा। शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर पुलिस, पीएसी के अलावा पैरामिलिट्री फोर्स लगाई गई है।

4,13,529 डिसाइड करेंगे भविष्य

पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में चिरई गांव और चोलापुर में शनिवार को मतदान होना है। चिरईगांव में 6 और चोलापुर में पांच जिला पंचायत सदस्य सीट के लिए दावेदारी है। जबकि बीडीसी के लिए चिरईगांव में 154 और चोलापुर में 119 सीट के लिए जंग है। चिरईगांव और चोलापुर में मतदान के लिए 218 मतदान केंद्र और 651 मतदान स्थल बनाए गए हैं। चिरईगांव ब्लॉक में 2,35,440 और चोलापुर ब्लॉक में 1,78,089 मतदाता प्रत्याशियों का भविष्य तय करेंगे।