- घटतौली की शिकायत पर एसडीएम के नेतृत्व में की गई जांच

MUGHALSARAI: एसडीएम सत्येंद्र सिंह के नेतृत्व में बाट माप व अन्य विभाग के कर्मचारियों ने सोमवार को नगर व आसपास के पेट्रोल पंपों पर सघन जांच अभियान चलाया। जांच के दौरान पेट्रोल पंपों पर हड़कंप की स्थिति बनी रही।

पेट्रोल पंपों पर मची हड़कंप

एसडीएम ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल पंपों से कम मात्रा में पेट्रोल व डीजल दिए जाने की सूचना मिल रही थी। इसी के मद्देनजर बाट माप व अन्य विभाग के कर्मचारियों के साथ अलीनगर व नगर स्थित कुछ पेट्रोल पंपों की जांच पड़ताल की गई। जांच के दौरान पेट्रोल पंपों पर लगे प्रत्येक मशीन से पेट्रोल व डीजल के मात्रा की जांच की गई। इसके अलावा पेट्रोल की ज्वलनशीलता की भी जांच की गई। बताया कि जांच के दौरान किसी भी पंप पर कोई अनियमितता नहीं पाई गई। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि अनियमितता न मिलना अपने आप में आश्चर्यजनक था। उनका कहना था कि क्या पेट्रोल पंपों से घटतौली एकदम खत्म हो गई है या फिर जांच के नाम पर कोरमपूर्ति की जा रही है। जांच के दौरान विधिक माप विज्ञान अधिकारी डॉ। विकास सिंह सहित विभिन्न तेल कंपनियों के कर्मचारी मौजूद थे।