वाराणसी (ब्यूरो)बच्चों के खेलने के लिए शहर में खेल का मैदान नहीं है तो परेशान होने की जरूरत नहीं हैनगर निगम जल्द आपके बच्चों के लिए शहर के तीन फ्लाईओवर के नीचे प्ले ग्राउंड बनाने जा रहा हैइस ग्राउंड में बच्चों के खेलने से न सिर्फ हेल्थ फिट रहेगा बल्कि मनोरंजन भी होगा, क्योंकि इसमें इनडोर के सारे गेम को शामिल किया गया है.

ककरमत्ता फ्लाईओवर

नगर निगम सबसे पहले ककरमत्ता फ्लाईओवर के नीेचे प्ले ग्राउंड बनाने की तैयारी में जुट गया हैइसमें लूडो, कैरम, चेस, बैडमिंटन, टेबल टेनिस बच्चे खेलेंगेसाथ ही बच्चों के लिए लाइब्रेरी भी बनाई जाएगीइस लाइब्रेरी में नॉलेज से भरे पुस्तकों को रखा जाएगासाथ ही कॉमिक्स को भी शामिल किया गया हैइनमें चाचा चौधरी और साबू, नागराज, चंपक, मोटू-पतलू जैसे कई तरह की कॉमिक्स को लाइब्रेरी में रखा जाएगा.

चौकाघाट में भी प्ले ग्राउंड

ककरमत्ता के बाद चौकाघाट फ्लाईओवर के नीचे भी प्ले ग्राउंड बनाया जाएगाइसके बाद फुलवरिया फ्लाईओवर के नीचे प्ले ग्राउंड बनाया जाएगातीनों फ्लाईओवर के नीचे इनडोर गेम की सुविधा बच्चों के लिए रखी जाएगीशहर में प्ले ग्राउंड बहुत कम हैइसको देखते हुए नगर निगम ने यह निर्णय लिया.

सभी पिलर्स पर पेंटिंग्स

फ्लाईओवर के नीचे सभी पिलर्स पर कलरफुल पेंटिंग्स की जाएगीसभी पेटिंग्स खिलाडिय़ों के होंगेइससे बच्चे गेम के प्रति अवेयर और मोबाइल छोड़कर अपना मनपसंदीदा गेम खेलेंगेमैदान कम हो जाने से बच्चों को खेलने के लिए जगह नहीं मिल रहा हैगर्मी की छुट्टी भी होने वाली हैस्मार्ट सिटी के चीफ इंजीनियर अमरेन्द्र तिवारी ने बताया कि ककरमत्ता में प्ले ग्राउंड बनाने के लिए जल्द ही काम शुरू होगा.

1 करोड़ का प्ले ग्राउंड

स्मार्ट सिटी के चीफ इंजीनियर अमरेन्द्र तिवारी ने बताया कि एक करोड़ की लागत से ककरमत्ता फ्लाईओवर के नीचे प्ले ग्राउंड बनाया जाएगाइसमें इनडोर गेम की सारी फैसिलिटी होगीबच्चे अपने मनमाफिक गेम खेल सकते है.

भेजा गया प्रस्ताव

चौकाघाट और फुलवरिया फ्लाईओवर के नीचे प्ले ग्राउंड बनाने के लिए डीपीआर बनाकर शासन को भेजा गया हैडीपीआर पास होने के बाद इन दोनों फ्लाईओवर के नीचे भी प्ले ग्राउंड बनाने का कार्य शुरू होगासभी प्ले ग्राउंड के बगल में वाहनों को खड़ा करने के लिए पार्किंग भी बनाया जाएगा, जिससे लोग अपने वाहनों को पार्किंग में खड़ा कर सकेंगे.

गेम के लिए शुल्क

सभी प्ले ग्राउंड को मेंटनेंस रखने के लिए जो भी खेलने के लिए आएगा उसे शुल्क लिया जाएगाइसके लिए शुल्क भी रखा जाएगाइस शुल्क से गेम की संख्या और बढ़ाया जाएगा.

यहां बनेंगे प्ले ग्राउंड

-ककरमत्ता फ्लाईओवर

-चौकाघाट फ्लाईओवर

-फुलवरिया फ्लाईओवर

यह होंगे गेम

-लूडो

-सांप-सीढ़ी

-कैरम

-बैडमिंटन

-टेबल टेनिस

-चेस

लाइब्रेरी में कामिक्स फैसिलिटी

-चाचा चौधरी, साबू

-चंपक

-नागराज

-मोटू-पतलू

-सुपर कमांडो ध्रुव

-बांकेलाल

ककरमत्ता, चौकाघाट और फुलवरिया फ्लाईओवर के नीचे प्ले ग्राउंड बनाया जाएगाइनमें इनडोर गेम रखा जाएगाइसके लिए सारी प्लानिंग पूरी हो चुकी है.

अमरेन्द्र तिवारी, चीफ इंजीनियर, स्मार्ट सिटी