आश्विन नाट्य महोत्सव के तहत मुरारी लाल मेहता प्रेक्षागृह में पंचलाइट नाटक का हुआ मंचन

VARANASI@inextr.co.in

VARANASI

आश्विन नाट्य महोत्सव के तहत सोमवार को सद्गुरू जन कल्याण समिति की ओर से श्री मुराली लाल मेहता प्रेक्षागृह में फणीश्वर नाथ रेणु की मूल कथा 'पंचलाइट' पर आधारित पर नाटक का मंचन हुआ। कहानी एक ऐसे युवक गोधन की है जिसे पंचायत ने गांव की एक लड़की के प्रेम करने के आरोप में बिरादरी निकाला दे रहा है। पर खास बात यह कि पूरे गांव में वही एक है जिसे पंचलाइट जलाना आता है। अंत में पंचलाइट जलाने के नाम पर उसका पंचायत निकाला वापस हो जाता है। इसी कहानी को बालमुकुंद त्रिपाठी के निर्देशन में हुए नाटक में कलाकारों ने अपने कथा के पात्रों को पूरी शिद्दत से निभाते हुए मंच पर जीवंत किया। प्रस्तुति सहायक की भूमिका रजत रंजन श्रीवास्तव ने निभायी।