-केंद्रीय राज्यमंत्री विजय सांपला ने दिया संकेत, घाटों पर बढ़ाई गई सुरक्षा

VARANASI

सीर गोवर्धन में संत रविदास जयंती पर आयोजित भव्य समारोह और बीएचयू के कन्वोकेशन में हिस्सा लेने अपने संसदीय क्षेत्र आ रहे पीएम नरेंद्र मोदी गंगा में स्नान करने के बाद बाबा विश्वनाथ के दर्शन पूजन भी कर सकते हैं। यह संकेत केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री विजय सांपला ने दिये। पीएम के कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लेने बनारस पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री रविवार को मीडिया से मुखातिब हुए।

शुरू हुई सुरक्षा की कवायद

भारतीय शिक्षा मंदिर में चर्म शिल्पकारों का सम्मान करने के बाद केंद्रीय राज्यमंत्री विजय सांपला ने मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि सीरगोवर्धन में आयोजित संत रविदास जयंती समारोह एक बड़ा धार्मिक उत्सव है। यह पहला मौका होगा, जब देश का कोई प्रधानमंत्री संत रविदास जी की जयंती समारोह में शिरकत करेंगे। यह यात्रा पीएम मोदी के मूल मंत्र 'सबका साथ-सबका विकास' के मूल उद्देश्यों पर केंद्रित है। संतों व धर्माचार्यो का स्वागत-सम्मान, उनके प्रति श्रद्धा पीएम मोदी के संस्कारों में शुमार है। उनकी आस्था संतों व धार्मिक उत्सवों में शुरू से रही है। मंत्री के संकेत के बाद जिला प्रशासन ने सुरक्षा के लिए नई कवायद शुरू कर दी है। पीएम किस घाट पर स्नान करेंगे, इस बात को लेकर देर शाम तक मंथन चलता रहा। सभी प्रमुख घाटों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।