-पीएम नरेंद्र मोदी 22 फरवरी को बीएचयू के शताब्दी दीक्षांत समारोह के होंगे चीफ गेस्ट

-मंच व पंडाल के बीच के एरिया को लेकर अभी नहीं हुआ कोई डिसीजन

VARANASI

बीएचयू के शताब्दी दीक्षांत समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी के मंच व पंडाल के बीच के एरिया को लेकर अभी कोई डिसीजन नहीं हो पाया है। समारोह आयोजक इस बात को लेकर एक्सरसाइज कर रहे हैं कि वीआईपी के मंच के आगे छोड़ी जाने वाली जगह को मानक के अनुरुप रखा जाए या छोटा। हालांकि इस गंभीर मसले को ध्यान में रखते हुए एडमिनिस्ट्रेशन ने एसपीजी के आने तक इसे यथा स्थिति पर छोड़ दिया है। इसे तब तक अंतिम रूप नहीं दिया जाएगा जब तक एसपीजी की हरी झंडी न मिल जाए।

अब दस हजार की व्यवस्था

समारोह के लिए पहले करीब आठ हजार लोगों के बैठने के लिए बीएचयू के एम्फीथियेटर ग्राउंड में पंडाल बनाया गया था। इसके बाद स्टूडेंट्स एवं पेरेंट्स की संख्या को देखते हुए इसका दायरा अब क्0 हजार की क्षमता के लिए कर दिया गया है। अब पंडाल से लेकर मंच व आसपास के क्षेत्रों को सजाने का काम तेजी से चल रहा है। हालांकि डी एरिया पर काम बंद है। कारण कि पिछले दिनों पंडाल समिति के प्रो। डीसी राय ने कहा था कि एसपीजी डी एरिया को ब्0 फुट में चाहती है, जबकि प्रोटोकाल के अनुसार म्0 फुट होने की बात कही गई थी। इसी बात पर यह मामला रुक गया। उम्मीद जताई जा रही है कि एसपीजी की टीम शुक्रवार तक बनारस आ जाएगी। इसके बाद डी एरिया को तैयार करने का काम जोर शोर से स्टार्ट किया जाएगा।