-सड़क पर उतरी महिलाओं ने लोहता, फुलवरिया व चेतगंज में शराब की दुकानों पर की तोड़फोड़

-सेल्समैन को फावड़ा लेकर दौड़ाया, दुकानें बंद कर ठेके से भागे कर्मचारी

VARANASI

शराब की दुकानों को बंद करने की मांग को लेकर महिलाओं का प्रर्दशन अब उग्र होता जा रहा है। लगातार दो दिनों से शराब की दुकानों पर पहुंचकर हो हल्ला करने के बाद शुक्रवार को तीसरे दिन भी महिलाएं इस कदर नाराज हुई कि लोहता में सेल्समैन को फावड़ा लेकर दौड़ा लिया। इसके अलावा चेतगंज में सेल्समैन की पिटाई करने के बाद महिलाओं ने वहां जमकर तोड़फोड़ की। फुलवरिया में भी महिलाओं ने शराब ठेके पर खूब उपद्रव मचाया।

बाहर खींचकर पीटा

चेतगंज में महिलाओं का गुट शाम को देशी शराब के ठेके पर पहुंचा और नारेबाजी करते हुए पहले शराबियों को फिर शराब ठेके के स्टाफ को पीटना शुरू कर दिया। हंगामा चल ही रहा था तभी ठेके पर महिलाओं ने तोड़फोड़ शुरू कर दी। बाद में पहुंची पुलिस ने हालात को काबू में किया। इसी तरह लोहता में भी महिलाओं ने ठेके पर मौजूद कर्मी को पहले तो भला बुरा कहा और जब उसने महिलाओं को कुछ कहा तो उन्होंने पास पड़ा फावड़ा लेकर उसे दौड़ा दिया। फुलवारिया गेट नंबर चार के पास देशी शराब की दुकान पर शाम को दर्जनों की संख्या में धमकी महिलाओं ने वहां जमकर हंगामा किया। इस दौरान सेल्समैन को बाहर खींचकर मारा पीटा भी और ठेके पर ताला लगा दिया। इसके बाद महिलाओं ने चक्काजाम कर दिया। मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर मंडुवाडीह, सिगरा पुलिस व कैंट इंस्पेक्टर अबरार अहमद ने मामला रफा दफा कराया।