- रामनगर पुलिस ने सपा नेता के बेटे को शराब कारोबारी से रंगदारी मांगने के आरोप में किया गिरफ्तार

- सत्ता परिवर्तन के बाद बंद किया रुपये देना तो मिलने लगी धमकी

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

सपा शासन में बड़े तो बड़े छुटभैय्या नेता भी जमकर वसूली करते थे। इसकी एक बानगी सोमवार को देखने को मिली। जब रामनगर पुलिस ने एक शराब कारोबारी से रंगदारी मांगने के आरोप में एक सपा के पूर्व नगर अध्यक्ष रमाशंकर यादव के बेटे जय सिंह यादव उर्फ टाइगर को गिरफ्तार किया। टाइगर ने कबूला कि वह पिछले कई साल से चार हजार रुपये प्रतिमाह शराब की दुकान से वसूलता था। लेकिन सत्ता बदलने के बाद जब रुपये मिलने बंद हुए तो कारोबारी पर रुपये देते रहने का दवाब डालने लगा। जिससे तंग आकर कारोबारी ने रंगदारी का मुकदमा दर्ज कराया था। टाइगर ने ये भी कबूला है कि इसी तरह और भी कई जगहों से हर महीने की रकम उसने बांध रखी थी।

वाट्स एप्प पर दी गालियां

शराब व्यवसायी मुन्ना जायसवाल ने पिछले दिनों तहरीर दी थी कि पुराना रामनगर निवासी सपा नेता जय सिंह यादव पिछले तीन महीने से रंगदारी मांग रहा था। रविवार को उसने शराब व्यवसायी मुन्ना जायसवाल के फोन न उठाने परवाट्स एप्प पर गालियां दीं। मुन्ना जायसवाल के बुलाने पर जब टाइगर उनसे मिलने पहुंचा तो पुलिस ने उसे किला रोड से दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 384, 504, 506 के तहत कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया। जय सिंह ने कबूल किया कि सूबे में सपा की सरकार थी तो कई स्थानों से वह इसी तरह वसूली करता था। भाजपा की सरकार बनने पर भी एक माह पैसा मुन्ना ने दिया लेकिन फिर इनकार करने लगा। टाइगर ने रंगदारी लेने वाले नगर के और भी कई लोगों के नाम गिनाये हैं। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।