- जिला जेल ले जाते वक्त सिपाही को झांसा देकर फरार मुजरिम चढ़ा कैंट स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर नौ से पुलिस के हत्थे

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

साहब सुना था जेल में मारते बहुत हैं इसलिए डर के मारे जेल पहुंचने से पहले ही भाग गया। ये उस मुजरिम का कबूलनामा है जो बुधवार को पेशी के बाद जेल ले जाते वक्त जिला जेल के गेट के पास से भाग गया था। फरार मुजरिम को कैंट पुलिस ने गुरुवार की दोपहर बाद कैंट स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर नौ से पकड़ लिया।

सूचना पर की घेरेबंदी

कैंट इंस्पेक्टर रतन सिंह यादव ने बताया कि चंदौली अलीनगर थाना क्षेत्र निवासी राधेश्याम व उसके बेटे सूरज समेत अन्य परिजनों पर दहेज हत्या का मुकदमा चल रहा है। चंदौली में बुधवार को पेशी के बाद कोर्ट ने दोनों को वाराणसी जेल में न्यायिक अभिरक्षा में भेजने का आदेश दिया। इस दौरान सूरज भाग गया था। उसकी तलाश की जा रही थी। इस बीच सूचना मिली कि फरार मुजरिम कैंट पर ट्रेन पकड़ने जा रहा है। इसपर पुलिस ने घेरेबंदी कर उसे पकड़ लिया। इंस्पेक्टर ने बताया कि 20 साल का सूरज डर गया था जेल जाने से इसलिए वो भागा था।