-बड़ागांव पुलिस ने लाखों रुपये के पटाखों से भरे गायब ट्रक को किया बरामद, चालक गिरफ्तार

-बड़ागांव में होनी थी सप्लाई, पांच माह से चालक ट्रक को लेकर था गायब

VARANASI

बड़ागांव पुलिस ने शुक्रवार को जबलपुर से लाखों रुपये के पटाखों से भरे गायब हुए ट्रक को बरामद किया है। बरामद पटाखे को ट्रक चालक पांच माह पूर्व जबलपुर से लेकर इलाहाबाद के लिए निकला था लेकिन वहां न पहुंचाकर उसे लेकर फरार हो गया था। तभी से यूपी के कई जिलों की पुलिस उसे तलाश कर रही थी।

पहले भी हुई थी चोरी

पुलिस को सूचना मिली था कि एक मिनी ट्रक पर लदे चोरी के पटाखे को बेचने के लिए दो लोग बाबतपुर कपसेठी मार्ग से गुजरने वाले हैं। इस पर एसओ शशिभूषण राय ने मयफोर्स कूड़ी नाले के पास घेराबंदी की। इस बीच कपसेठी की ओर से आती गाड़ी को देख पुलिस ने उसे रोका तो। चालक भागने की कोशिश करने लगा लेकिन पुलिस ने दबोच लिया। ट्रक की तलाशी में ब्0 कार्टून चोरी के पटाखे बरामद हुए जिसका कीमत करीब एक लाख रुपये है। पूछताछ में गिरफ्तार चालक ने अपना नाम अतुल सरोज निवासी चन्द्रपुर गोपीगंज, भदोही बताया। अतुल का कहना था कि पटाखे को जबलपुर के बरगी थाना क्षेत्र से चुराया था। पटाखों को भदोही के सलाऊद्दीन व रामचन्द्र ने खरीदा था। इस बार पटाखे को बनारस में बड़ागांव के बसनी निवासी पटाखे वाले मुन्ना के यहां बेचने के लिए ले जा रहे थे। यह भी बताया कि इससे पूर्व ब्0 पेटी पटाखे होली से पहले भी दिया था। जब पुलिस ने मुन्ना के घर छापेमारी की तो उसके यहां चोरी का एक भी पटाखा नहीं मिला। एसओ के अनुसार क्भ् अक्टूबर ख्0क्भ् को जबलपुर स्थित जय मां दुर्गा स्पार्कलस फैक्ट्री से फ्00 पेटी पटाखे इलाहाबाद के लिए लेकर ट्रक निकला। वहां नहीं पहुंचने पर चार लोगों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।