- भक्तिनगर स्थित तालाब सफाई के अभियान का मेयर ने फावड़ा चलाकर किया शुभारंभ

VARANASI

शहर के तालाबों और कुंडो को अवैध कब्जे और अतिक्रमण से मुक्त कराया जाएगा। ये घोषणा रविवार को मेयर राम गोपाल मोहले ने भक्तिनगर में की। वह यहां के पांडेय तालाब व शिवालय के जीर्णोद्धार के लिए फावड़ा चलाकर जनता की ओर से श्रमदान व सफाई अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि तालाब व कुंड हमारी धार्मिक और सामाजिक धरोहर है। इसका जीर्णोद्धार कर हम जल संचयन की मुहिम को बल देंगे। साथ ही अपने पौराणिक और सांस्कृतिक इतिहास का भी संरक्षण करेंगे।

इस प्रयास में निगम आपके साथ

मेयर राम गोपाल मोहले ने लोगों को भरोसा दिलाया कि तालाब और कुंड के लिए शुरू किये गये इस प्रयास को सफल बनाने के लिए नगर निगम हर संभव सहयोग करेगा। इस दौरान लोगों ने मेयर को बताया कि भक्तिनगर के पास तेलिया नाला पर जल निगम ने काफी पैसा खर्च किया है लेकिन इसका कोई उपयोग नहीं हो पा रहा है। इस पर मेयर ने जल निगम के वरिष्ठ अधिकारी से संपर्क कर जवाब मांगा है।

इन्होंने किया श्रमदान

श्रमदान में डॉ। साधना पांडेय, डा। प्रेम प्रकाश पांडेय, पन्नालाल चौबे, संजय कपूर, रामप्रकाश दुबे, प्रो। प्रदीप कुमार पांडेय, सतीश कुमार पांडेय, बृजेश कुमार, ओपी पांडेय आदि शामिल थे।