बगही सब स्टेशनके मेन लाइन में आई खराबी, बिजली नहीं रहने से हाहाकार

चंदौली : बगही सब स्टेशन से जुड़े दो दर्जन गांवों में मेन लाइन में आई खराबी के कारण तीन दिनों से अंधेरा छाया हुआ है। बिजली नहीं रहने से क्षेत्र में हाहाकार मचा हुआ है। किसानों से लेकर बच्चों तक की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। इससे उपभोक्ताओं में रोष व्याप्त है।

चोरों की कट रही चांदी

बता दें कि बगही सब स्टेशन से नौबतपुर, बगही, मानिकपुर, तेजोपुर, भुजना, सोगाई सहित दो दर्जन गांवों में बिजली सप्लाई की जाती है। लेकिन इधर तीन दिनों से इन गांवों में विद्युत आपूर्ति ठप है। बिजली नहीं रहने से क्षेत्र में अंधेरा की वजह से चोरों की भी चांदी कट रही है। किसान, छात्र व दुकानदार परेशान हैं। वहीं बिजली नहीं रहने से मोबाइल चार्ज करने के लिए लोगों को इधर उधर भटकना पड़ रहा है और छात्रों को पढ़ाई के लिए लालटेन का सहारा लेना पड़ रहा है। इस संबंध में पूछे जाने पर जेई प्रमोद कुमार ने बताया कि सुंडेहरा गांव के पास एक पक्षी के टकरा जाने से 33 हजार के मेन लाइन में फाल्ट आ गया है। इसके चलते आपूर्ति बाधित हुई है। मंगलवार की शाम छह बजे से बिजली सप्लाई बहाल हो जाएगी।