-आक्रोशित वॉर्डवासियों ने शुरु किया अनिश्चिकालीन धरना

MUGHALSARAI: विभिन्न समस्याओं को लेकर नगर पालिका परिषद के वॉर्ड नंबर क्फ् अलीनगर के वॉडवासी मंगलवार को आंदोलन की राह पर चल पड़े। इस दौरान अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया। वॉर्डवासियों को आरोप है कि पालिका परिषद उपेक्षापूर्ण रवैया अपना रहा है। का कहना था कि वॉर्ड में लगाया गया ट्रांसफॉर्मर पिछले दस दिनों से जला पड़ा हुआ है।

नहीं बदला गया ट्रांसफॉर्मर

कई बार शिकायत किए जाने के बावजूद जले ट्रांसफॉर्मर को नहीं बदला गया है। इस कारण लोगों को भीषण गर्मी में पेयजल के लिए इधर उधर भटकना पड़ रहा है। इसके अलावा वॉर्ड में नियमित साफ-सफाई न होने के कारण वॉर्ड की गलियों में कूड़े का अंबार लगा हुआ है। कूड़े के ढेर से उठ रही दुर्गंध के कारण वॉर्डवासियों का रहना दुश्वार हो गया। कहा कि वॉर्ड की सड़कें व नालियां भी क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। जिससे नालियों का गंदा पानी मार्ग पर बहता रहता है। मजबूरी में गंदे पानी से होकर लोगों को गुजरना पड़ता है। आरोप लगाया कि समस्याओं को लेकर कई बार पालिका परिषद के अधिकारियों से शिकायत की गई लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। चेतावनी दी कि जब तक वॉर्ड में व्याप्त समस्याओं को निस्तारण नहीं कराया जाएगा तब तक धरना जारी रहेगा। धरना देने वालों में महेंद्र पांडेय, सुभाष यादव, बबलू यादव, राजू यादव, सोनू पांडेय, मुकेश कुमार, जय यादव, राधेश्याम आदि शामिल थे।