-डीएम ने की बिजली विभाग के अधिकारियों संग मीटिंग, बिजली चोरी रोकने का दिया आदेश

-टारगेट पूरा न होने पर जेई पर होगा ऑन द स्पॉट फैसला

VARANASI

बिजली चोरी रोकने के लिए विभाग के सभी अधिकारियों कों ईमानदारी से वर्क करना होगा। सभी जेई हर माह कम से कम ख्भ् बकाएदारों पर एफआईआर दर्ज कराएं। साथ ही अपने-अपने क्षेत्र के ख्00 अवैध कनेक्शन को डिसकनेक्ट, ख्00 नए कनेक्शन लगाने के साथ ख्00 कनेक्शन की क्षमता वृद्धि की जाए। यह निर्देश डीएम विजय किरन आनंद ने बिजली विभाग के अधिकारियों को दिया। डीएम ने जिले के एसडीओवार पचास बड़े बकाएदारों की सूची सोमवार तक तलब की है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे बिजली चोरी के मामले में एफआईआर दर्ज करने में कोताही न बरतें।

जुलाई से शुरू होगा अभियान

डीएम गुरुवार को कमिश्नरी सभागार में बिजली विभाग के अधिकारियों संग मीटिंग कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जुलाई में मजिस्ट्रेट की अगुवाई में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान की अगुवाई वे खुद करेंगे। कटिया मिलने या बिजली चोरी मिलने पर क्फ्8 बी के तहत एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। डीएम ने कहा कि अगले माह तक सौ परसेंट बिल करेक्शन करने की चेतावनी दी। डीएम ने कज्जाकपुरा और चौक के निर्माणाधीन उपकेंद्रों का कार्य समय से पूरा कराने का निर्देश दिया। यह भी कहा कि बिना किसी रीजन के गर्मी में कटौती न की जाए। उन्होंने कहा कि बिजी मोड में मोबाइल फोन रखने वाले जेई व अन्य अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में ट्रेनी आईएएस अभिषेक आनंद के अलावा बिजली विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।