वाराणसी (ब्यूरो)नया साल आने में सिर्फ 6 दिन बाकी रह गए हैंशहर के फाइव स्टार होटल हो या गेस्ट हाउस सभी में न्यू ईयर सेलिब्रेशन की तैयारियां शुरू हो गई हैैंबनारस के होटलों ने अपने मेहमानों की न्यू ईयर की मस्ती के लिए खास आयोजन किए हैंबनारस के अलावा शहर के बाहरी इलाकों में भी तैयारियां की गई हैंशहर के जहां प्रमुख होटलों ने अपने यहां ठहरे पर्यटकों के लिए नृत्य और खान-पान के इंतजाम शुरू कर दिए हैं तो कुछ ऐसे भी होटल व गेस्ट हाउस हैं जहां लोग एक निश्चित शुल्क अदा कर मस्ती और धमाल के बीच नए साल का स्वागत कर सकेंगे.

सांस्कृतिक कार्यक्रम भी

होटल ताज, रेडिसन और क्लार्क समेत कई होटलों में अपने यहां ठहरे लोगों के लिए इंडियन, इटैलियन, कांटिनेंटल, फ्यूजन, ओरिएंटल, मैक्सिकन आदि खानपान के तमाम विकल्प उपलब्ध कराएगावहीं कहीं-कहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा.

होटल में खास इंतजाम

होटल मदीन के ओनर पांड्या ने बताया की इस बार के न्यू ईयर में उनके यहां खास इंतजाम किए जा रहे हैंसजावट के साथ-साथ उनके होटल में स्पेशल बुफे का भी इंतजाम किया जाएगान्यू ईयर की पार्टी इस बार बनारसी बड़े ही शानदार ढंग से मनाएंगेहमेशा की तरह एक बार फिर नए वर्ष धूम-धाम से होगा.

150 से ज्यादा वेरायटी

क्लब 65 के ओनर ने बताया कि इस बार न्यू ईयर में उनके क्लब पर खानपान की 150 से ज्यादा वेरायटी होंगीइसके अलावा यहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ डीजे नाइट भी होगावहीं दूसरी ओर होटल रमाडा और सूर्या होटल में नए वर्ष का जोरदार स्वागत करने की तैयारी चल रही हैइसमें शहर के प्रमुख लोग भी अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगेशहर के लगभग 350 छोटे-बड़े होटलों में नए वर्ष की तैयारियां चल रही हैं.

न्यू ईयर पर धमाल

चंदौली जिले के दक्षिणांचल में चकिया-नौगढ़ मार्ग के मध्य और चंद्रप्रभा की सुरम्यवादियों में स्थित राजदरी-देवदरी जलप्रपात देशी-विदेशी पर्यटकों को नए साल का जश्न मनाने के लिए मुफीद जगह हैराजदरी रिसॉर्ट के ओनर दिग्विजय सिंह ने बताया कि उनके रिसॉर्ट में न्यू ईयर पार्टी का खास इंतजाम किया गया हैउनके यहां डीजे म्यूजिक, अनलिमिटेड मॉकटेल्स, अनलिमिटेड स्टार्टर, कैंप फायर, फाइअक्र्रैकर, हॉर्स राइडिंग, ट्रैकिंग समेत ढेरों इंतजाम किए गए हैं, जिसकी बुकिंग लोगों ने करनी भी शुरू कर दी हैै.