-निर्धारित समय सीमा के अंदर नहीं ले गए सादी कॉपी

- क्वींस कॉलेज से 158 सेंटर्स को डिस्ट्रिब्यूट किए गए 871100 कॉपियां

VARANASI

यूपी बोर्ड के दसवीं व बारहवीं की 16 मार्च से होने वाली परीक्षा के लिए 158 सेंटर्स को सादी कॉपियां प्रदान कराया जा चुका है। वहीं सात सेंटर्स अब तक सादी कॉपी नहीं ले गए हैं। डीआईओएस ओपी राय ने ऐसे प्रधानाचार्य/केंद्राध्यक्षों से 17 फरवरी तक स्पष्टीकरण मांगा है।

सादी उत्तरपुस्तिकाओं के लिए केंद्रों को अलग-अलग तिथियों में बुधवार तक राजकीय क्वींस इंटर कॉलेज बुलाया गया था। प्रिंसिपल डॉ। राजेश कुमार सिंह यादव ने बताया कि ऐसे निर्धारित अवधि में 158 केंद्रों को हाईस्कूल व इंटर की 676350 'ए' व 194800 'बी' उत्तरपुस्तिकाओं का वितरण की गई। इस प्रकार कुल 871100 कापियों का वितरण किया जा चुका है। किन्हीं कारणवश सात केंद्र अब तक कॉपी नहीं ले गए। इसकी रिपोर्ट डीआइओएस को कर दी गई है। वहीं डीआइओएस ने इसे गंभीरता से लिया है। ऐसे केंद्राध्यक्षों को 17 फरवरी को स्पष्टीकरण के साथ डीआइओएस दफ्तर बुलाया है।

क्वैश्चंस पेपर 28 तक

बोर्ड परीक्षा का क्वैश्चंस पेपर 28 फरवरी तक आने की संभावना है। पेपर कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम में रखा जाएगा।

Admit card online

यूपी बोर्ड ने इस साल परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र ऑनलाइन जारी करने का निर्णय लिया है। हालांकि इस संबंध में अब तक कोई दिशा-निर्देश नहीं आया है।