वाराणसी (ब्यूरो)मेडिकल में दाखिले के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह-प्रवेश परीक्षा (नीट) में वाराणसी के सैकड़ों मेधावियों को कामयाबी मिली हैनेशनल टेङ्क्षस्टग एजेंसी (एनटीए) की ओर से नीट की परीक्षा 17 जुलाई को कराई गई थीमेडिकल में दाखिले के लिए जनपद के 50 केंद्रों पर करीब 28,000 अभ्यर्थी पंजीकृत थेवहीं करीब 87 फीसद परीक्षार्थी प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए थेनीट ने बुधवार देर रात ही रिजल्ट जारी कर दिया थाइसके चलते ज्यादातर परीक्षार्थियों को रिजल्ट की जानकारी गुरुवार को मिलीसूचना मिलते ही परीक्षार्थियों के अलावा तमाम कोङ्क्षचग संस्थान भी रिजल्ट देखने में जुट गएरिजल्ट देखने के बाद जनपद के कोङ्क्षचग संस्थानों ने तमाम विद्यार्थियों के अच्छे अंक मिलने के दावे किए हैंहालांकि टाप-टेन की सूची में पूर्वांचल ही नहीं इस बार सूबे का डिब्बा गोल है.

720 में से 658 अंक

बहरहाल, चौबेपुर के सामेध यादव (त्रिशू) को 720 अंक में से 658 अंक मिले हैंपंडापुर निवासी त्रिशू के पिता डासुभाष यादव मुंबई में कस्टम व जीएसटी संयुक्त आयुक्त हैं, वहीं माता डातृप्ति यादव अपोलो हास्पिटल (नवी मुंबई) में वरिष्ठ चिकित्सक हैंवहीं उनके दादा स्वर्गीय काशीनाथ यादव मशहूर बिरहा गायक रहेइसी प्रकार सहायक पुलिस आयुक्त (भेलूपुर) के हेड पेशी रहे प्रभाकर द्विवेदी की पुत्री तोषिका द्विवेदी को नीट में 394वीं रैंक मिली हैंउन्हें 720 अंक में से 655 अंक मिले हैं.