-ग्रामीणों ने काटेदार के खिलाफ कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन, आरोप लगाया कि पात्रों का नहीं बनाया गया राशन कार्ड

चंदौली : क्षेत्र के फुटिया गांव के ग्रामीणों ने बुधवार को कोटेदार खिलाफ कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। इस दौरान जिलाधिकारी के प्रतिनिधि को पत्रक देकर जांच की मांग की।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कोटेदार, ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम पंचायत मित्र की मनमानी से गांव के पात्र लोगों का अंत्योदय व बीपीएल कार्ड नहीं बना है। वहीं अपात्रों का राशन कार्ड बना दिया गया है। पात्र व्यक्ति राशन के लिए परेशान हैं और अपात्र राशन लेकर या तो पशुओं को खिला दे रहे हैं या उसे लेते ही बेच देते हैं। आरोप लगाया कि राशन कार्ड बनाने में बहुत बड़ी धांधली की गई है। ग्राम सभा के एक-एक राशन कार्ड और लाभार्थियों की जांच नहीं हुई तो गरीबों के साथ अन्याय होगा। वहीं गरीबों का एक बड़ा वर्ग राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के लाभ से वंचित रह जाएगा। ग्रामीणों ने जिला स्तरीय अधिकारी से जांच कराने की मांग की। कहा कि गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई भी होनी चाहिए। यदि कार्रवाई नहीं हुई तो ग्रामीण धरना प्रदर्शन करेंगे। इस मौके पर रुक्मिणी देवी, परमिला देवी, उषा देवी, सरस्वती देवी, ज्योति, राधिका, सुधा, विद्या देवी, वैजयंती देवी, वंदना, राजू, सुनील शर्मा, गुड्डू प्रसाद, राजकुमार गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, धर्मेंद्र कुमार, संतोष आदि मौजूद थे।