-कमलापति त्रिपाठी की प्रतिमा के सामने पार्क में कांग्रेसियों ने दिया धरना

VARANASI

कांग्रेसजनों ने इंग्लिशिया लाइन स्थित पं। कमलापति त्रिपाठी की प्रतिमा के सामने गुरुवार को सत्याग्रह किया। वीडीए में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं उत्पीड़न से परेशान होकर मनीष अग्रवाल के सुसाइड करने के मामले में बनारस के सांसद व पीएम नरेन्द्र मोदी के मौन रहने पर अपना विरोध जताया। कांग्रेसजनों ने कहा कि आमजन को झकझोर देने वाली इस घटना पर भी बनारस का प्रतिनिधित्व करने वाले पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी। कैंटोन्मेंट बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह के संयोजन में आयोजित सत्याग्रह के दौरान हुई सभा में वक्ताओं ने मांग की कि बनारस का सांसद होने के नाते पीएम नरेंद्र मोदी को जनभावना से जुड़े इस प्रकरण पर न केवल बोलना चाहिए बल्कि वह अपने क्षेत्र में भ्रष्टाचार के चलते अपनी जान गंवाने वाले मनीष की फैमिली को पचास लाख रुपये मुआवजा भी भारत सरकार की ओर से घोषित करें। कांग्रेसजनों ने विकास प्राधिकरण में भ्रष्टाचार के खिलाफ जल्द ही बड़ा आन्दोलन करने का संकल्प भी पारित किया। सभा को सतीश चौबे, दुर्गा प्रसाद गुप्ता, भगवान सिंह, देवनन्दन सिंह, भूपेन्द्र प्रताप सिंह, अशोक पाण्डेय, लक्ष्मण तिवारी, रामसुधार मिश्र, संजय चौबे, रजनीकांत तिवारी, मुन्ना अग्रहरि, गौरी शंकर मौर्य, आनन्द शुक्ला, मंगलेश सिंह, राकेश श्रीवास्तव, हरीश मिश्रा, डिम्पल, विनोद पाण्डेय, दिनेश सिंह, राज सिंह, पार्षद रामकेश यादव, रमजान अली, अफजाल अंसारी एवं अख्तर ने संबोधित किया। अध्यक्षता बैजनाथ सिंह, संचालन संजय चौबे व धन्यवाद ज्ञापन शैलेन्द्र सिंह किया।