-चौ2ांडी, सेवापुरी, कपसेठी सहित अन्य रेलवे स्टेशंस पर बढ़ेंगी यात्री सुविधाएं

-पैसेंजर एमेनटीज कमेटी के मेंबर्स ने तीनों स्टेशन का किया निरीक्षण

VARANASI

पैसेंजर एमेनटीज कमेटी के मेंबर्स ने शुक्रवार को चौखंडी, सेवापुरी व कपसेठी रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान स्टेशनों पर साफ सफाई, बिजली, पानी, यात्रियों को बैठने के लिए बने स्थान को देखने के साथ ही सामाजिक कार्यकर्ताओं से भी बातचीत की। समिति में मौजूद एडीआरएम व चीफ एरिया मैनेजर ने चौखंडी स्टेशन के पास बन रहे यार्ड को देखते हुए ओवरब्रिज बनाने, सेवापुरी रेलवे स्टेशन के पास खिल्लूपुर के सामने शहीद गेट 18 सी पर आरओबी, सोनबरसा व रघुनाथपुर रेलवे गेट पर भी अंडर ग्राउंड ब्रीड बनाने, कपसेठी स्टेशन पर बने ओवरब्रिज में सुधार लाने की बात कही।

बिजली-पानी की रखी समस्या

कपसेठी स्टेशन पर स्टेशन मास्टर अशोक कुमार मौर्या ने पानी, बिजली की समस्या रखी। इस पर समिति के सदस्यों ने कहा कि कपसेठी रेलवे स्टेशन पर सबमर्सिबल लगाया जाएगा। बिजली की समस्या दूर करने के लिए ट्रांसफॉर्मर लगाया जाएगा। समिति ने सभी स्टेशनों पर बने शौचालय को भी देखा। इस दौरान एडीआरएम ने कहा कि प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र के ग्रामीण स्टेशनों पर यात्री सुविधाएं बढ़ाने के लिए 55 करोड़ खर्च किया जाएगा। इन स्टेशनों पर कई अन्य ट्रेनों का ठहराव बढ़ाया जाएगा। समिति के सदस्यों के साथ भाजपा किसान प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सदस्य अजय सिंह मुन्ना, दीपक गोंड, राष्ट्रीय सह प्रभारी स्वच्छता अभियान भाजपा जनजाति मोर्चा, दिलीप सिंह, संजय सोनकर, प्रदीप पटेल, अभिषेक दुबे, अमन सिंह आदि मौजूद थे। समिति में एडीआरएम विनीत कुमार श्रीवास्तव, सुधीर मिश्र, रामधीन सिंह, रवि प्रकाश चतुर्वेदी, बिजली विभाग समेत अन्य विभागों के ऑफिसर्स भी मौजूद रहे।