-बलिया में ट्रैक का मेंटनेंस पूरा न होने और पटना स्टेशन पर पानी भरने का असर

-बनारस से चलने वाली कई ट्रेंस का नहीं होगा संचालन

VARANASI

पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी डिवीजन के बलिया-बांसडीह स्टेशनों के बीच ट्रैक पर चल रहे मेंटनेंस वर्क और वाराणसी व पटना जंक्शन पर जलजमाव के कारण ट्रेंस का निरस्तीकरण, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन एवं मार्ग परिवर्तन किया गया है।

ये रहेंगी कैंसिल

-03 एवं 04 अक्टूबर को छपरा से प्रस्थान करने वाली 55131 छपरा- वाराणसी सिटी पैसेंजर ट्रेन निरस्त रहेगी।

-03 एवं 04 अक्टूबर को वाराणसी सिटी से प्रस्थान करने वाली 55132 वाराणसी सिटी-छपरा पैसेंजर ट्रेन निरस्त रहेगी।

-03 एवं 04 अक्टूबर को छपरा से प्रस्थान करने वाली 15111 छपरा- वाराणसी सिटी इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन निरस्त रहेगी।

-03 एवं 04 अक्टूबर को वाराणसी सिटी से प्रस्थान करने वाली 15112 वाराणसी सिटी -छपरा इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन निरस्त रहेगी।

-03 अक्टूबर को भटनी से चलने वाली गाड़ी 55123 भटनी-वाराणसी सिटी पसेंजेर गाड़ी निरस्त रहेगी ।

-03 अक्टूबर को वाराणसी सिटी से चलने वाली 55150 वाराणसी सिटी-गोरखपुर पैसेंजेर गाड़ी निरस्त रहेगी ।

शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन

-03 एवं 04 अक्टूबर को वाराणसी सिटी से चलने वाली 55014 वाराणसी सिटी- छपरा पैसेंजेर गाड़ी बलिया स्टेशन पर ही टर्मिनेट होगी तथा बलिया- छपरा के मध्य निरस्त रहेगी।

-03 एवं 04 अक्टूबर को छपरा से चलने वाली 55013 छपरा-वाराणसी सिटी पैसेंजेर गाड़ी बलिया स्टेशन से ही ओरिजनेट होगी तथा बलिया- छपरा के मध्य निरस्त रहेगी।

-03 एवं 04 अक्टूबर को छपरा से प्रस्थान करने वाली 15053 छपरा-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस बलिया से चलाई जाएगी तथा बलिया-छपरा के बीच निरस्त रहेगी।

डायवर्टेड रूट से होगा संचालन

-03 अक्टूबर को दरभंगा से प्रस्थान करने वाली 11062 दरभंगा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस पवन एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-मऊ-औंडि़हार के रास्ते चलाई जाएगी।

-03 अक्टूबर को वाराणसी सिटी से प्रस्थान करने वाली 15552 वाराणसी सिटी-दरभंगा अन्त्योदय एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंडि़हार-मऊ-भटनी-छपरा के रास्ते चलाई जाएगी।