-इंजर्ड साथी की रिपोर्ट दर्ज नहीं करने पर नाराज थे लोको पॉयलट

VARANASI

साथी को मारपीट कर घायल करने के विरोध में लोको पॉयलट ने बुधवार की शाम कैंट रेलवे स्टेशन पर दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस व कृषक एक्सप्रेस को रोककर विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद डीआरएम के निर्देश पर जीआरपी में दो दिनों पहले हुई घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। दोनों ट्रेंस लगभग आधे घंटे तक खड़ी रहीं। ऑल इंडिया लोको पॉयलट रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना था कि सोमवार की रात पवन एक्सप्रेस लेकर आए लोको पॉयलट हरिहर यादव को घर जाते समय बदमाशों ने मारपीट कर घायल कर दिया। सामान व कैश भी लूट ले गए। इसकी रिपोर्ट आरपीएफ व जीआरपी में दर्ज नहीं की जा रही थी। जबकि लोको पॉयलट की हालत ट्रॉमा सेंटर में चिंताजनक बनी हुई है। इधर, डीआरएम ने घटना को गंभीरता से लिया और जांच कमेटी गठित कर दी। उन्हीं के निर्देश पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। साथ ही कैंट स्टेशन पर दो-दो ट्रेनों को रोके जाने को भी गंभीर बताया गया। डीआरएम की ओर से गठित कमेटी पूरे मामले की जांच करेगी। इसमें दोषी पाए जाने वाले रेलकर्मी बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।