-150 ट्रेन्स का टाइम टेबल होगा चेंज

-कैंट स्टेशन से होकर संचालित होने वाली कई ट्रेन्स का बदल जाएगा समय

VARANASI

रेलवे में परंपरा से अलग एक अक्टूबर से ट्रेन्स का नया शेड्यूल लागू किया जा रहा है। इसके चलते वाराणसी समेत अन्य महत्वपूर्ण स्टेशंस से चलने वाली लगभग क्भ्0 ट्रेन्स के शेड्यूल में परिवर्तन किया गया है। ये ट्रेनें वाराणसी के अलावा लखनऊ, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, फैजाबाद, बाराबंकी आदि स्टेशंस से होकर गुजरने वाली हैं। नए शेड्यूल में कुछ मिनटों से लेकर घंटों तक का चेंजेज किया गया है। एक अक्टूबर से सभी स्टेशंस के लिए नया टाइम टेबल जारी कर दिया जाएगा। ऐसे में बेहतर होगा कि शेड्यूल कंफर्म करके ही जर्नी करें।

टाइम टेबल देखकर निकलें घर से

अक्सर होता है कि जर्नी पर जाने वाले लोग ट्रेन का शेड्यूल बिना देखे घर से निकल जाते हैं। वो टाइम टेबल देखते ही नहीं हैं। लेकिन अब ऐसा किया तो ट्रेन का छूटना तय है। कारण कि कई ट्रेन्स का शेड्यूल चेंज हो गया है। हो सकता है जिस ट्रेन में आप जर्नी करने का प्लैन बनाए हैं उसका शेड्यूल चेंज हो गया हो। बेहतर होगा कि एक अक्टूबर के बाद जर्नी करने का प्लैन बनाने से पहले ट्रेन्स का नया शेड्यूल देख लें।

इस तरह होगा टाइम टेबल

-क्ख्भ्फ्8 मडुवाडीह-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, जो कैंट स्टेशन पर सुबह 8 बजे आकर 8.0भ् बजे रवाना होती है, वो अब सुबह 7.ब्0 बजे आएगी और 7.ब्भ् बजे जाएगी।

-क्8क्0ब् जलियांवाला बाग एक्सप्रेस, जो कैंट स्टेशन पर सुबह 9.फ्भ् बजे आकर क्0.0भ् बजे रवाना होती है, वो अब सुबह 9.भ्0 बजे आएगी और क्0.0भ् बजे रवाना होगी।

-क्9फ्क्फ् इंदौर-राजेंद्रनगर एक्सप्रेस, जो कैंट स्टेशन पर सुबह क्क्.क्0 बजे आकर क्क्.ब्0 बजे चलती है, वो अब सुबह क्क्.फ्0 बजे आएगी क्क्.ब्0 बजे रवाना होगी।

-क्फ्ख्ब्0 कोटा-पटना एक्सप्रेस, जो कैंट स्टेशन पर दोपहर क्क्.भ्भ् बजे आकर क्ख्.ख्भ् बजे रवाना होती है, वो अब दोपहर क्ख्.ख्0 बजे आकर क्ख्.फ्0 बजे जाएगी।

-क्8म्फ्ख् गरीब नवाज एक्सप्रेस, जो कैंट स्टेशन पर दोपहर क्फ्.भ्0 बजे आकर क्ब्.भ्0 पर चलती है, वो अब दोपहर बाद क्ब्.क्0 पर आकर क्ब्.भ्0 पर चलेगी।

नोट-क्भ्9फ्ब् अमृतसर-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस, क्फ्009 दून एक्सप्रेस, क्ब्0क्7 सद्भावना एक्सप्रेस, क्9क्म्म् साबरमती एक्सप्रेस, क्ख्87भ् नीलांचल एक्सप्रेस का भी टाइम चेंज होने की संभावना है।