ये हैं दुनिया के सबसे बूढ़े पिता,#fathersday पर जानें इनकी 10 बातें

कुश्ती लड़ते थे:

हरियाणा  में 1916 में जन्में रामजीत राघव आज दुनिया के सबसे बूढे पिता बन चुके हैं। रामजीत राघव जवानी के दिनों में कुश्ती लड़ा करते थे और वह बड़े-बड़े पहलवानों को जबर्दस्त पटकनी देते थे।

ये हैं दुनिया के सबसे बूढ़े पिता,#fathersday पर जानें इनकी 10 बातें

परदादा बनने की उम्र:
रामजीत 94 साल की उम्र में एक बेटे के पिता बनने के साथ दुनिया के सबसे बूढे पिता बने। इसके बाद एक बार फिर रामजीत राघव 05 अक्तूबर 2012 को 96 वर्ष की उम्र में दूसरे बेटे के पिता बने।

ये हैं दुनिया के सबसे बूढ़े पिता,#fathersday पर जानें इनकी 10 बातें

कई देशों में छा गए:

रामजीत राघव के परदादा बनने की उम्र में बाप बनने की खबर पूरी दुनिया में फैल गई। जिससे वह अमेरिका, यूरोप और भारत समेत कई देशों में हर जगह गूगल सर्च और इंटरनेट पर छा गए।

ये हैं दुनिया के सबसे बूढ़े पिता,#fathersday पर जानें इनकी 10 बातें

विदेशी भी मिलने आए:
रामजीत राघव जब इस उम्र में पिता बने तो उन्हें देश भर से बधाईयां मिल रही थीं। इतना ही नहीं देश ही नहीं विदेशी मेहमान भी उनके पास आकर हालचाल पूछते थे और बधाई देते थे।

ये हैं दुनिया के सबसे बूढ़े पिता,#fathersday पर जानें इनकी 10 बातें

सेक्स पॉवर पूछते:

ऐसे में लोग रामजीत से इस उम्र में उनकी सेक्स पॉवर के बारे में जरूर पूछते हैं। इस संबंध में उनका कहना है कि उन्होंने अपने जवानी के दिनों में अपने खान-पान पर विशेष ध्यान दिया है।

ये हैं दुनिया के सबसे बूढ़े पिता,#fathersday पर जानें इनकी 10 बातें

यही सेहत का राज:
मैदान पर कुश्ती लडने से पहले वह रोज तीन किलो दूध पिया करते थे। इसके साथ आधा किलो बादाम नियमित खाते थे। इतना ही पूरे दिन में करीब आधा किलो घी खाया करते थे।

ये हैं दुनिया के सबसे बूढ़े पिता,#fathersday पर जानें इनकी 10 बातें

तोड़ दिए ये रिकॉर्ड:
रामजीत राघव ने अपने इस रिकॉर्ड से राजस्थान के किसान नानू राम जोगी के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। इनके पहले राजस्थान के नानू राम जोगी के 90 साल में बाप बनने का रिकॉर्ड बना था।

ये हैं दुनिया के सबसे बूढ़े पिता,#fathersday पर जानें इनकी 10 बातें

गरीबी की जी रहे:
हालांकि आज रामजीत राघव का परिवार गरीबी की मार झेल रहा है। रामजीत अपना परिवार मजदूरी और हरियाणा सरकार की ओर से बुजुर्गों को मिलने वाले पेंशन के सहारे चला रहे हैं।

ये हैं दुनिया के सबसे बूढ़े पिता,#fathersday पर जानें इनकी 10 बातें

पत्नी मानसिक रोगी:
उम्र के इस पड़ाव में रामजीत अब ज्यादा मेहनत-मजदूरी भी नहीं कर पाते हैं। पत्नी शकुंतला भी मानसिक रोगी है। वह बीच में छोटे बेटे के साथ लापता हो गई। जिससे वह अपनी पत्नी को लेकर काफी परेशान रहे।

ये हैं दुनिया के सबसे बूढ़े पिता,#fathersday पर जानें इनकी 10 बातें

डंडे का सहारा:
हाल ही में काम के दौरान रामजीत कीचड़ में फिसल गए थे। जिससे उनके एक पांव में लंबे समय से फ्रेक्चर हो गया है। आज वह डंडे का सहारा लेकर चल रहे हैं। इस समय उनकी उम्र 100 साल हो गई है।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk