-मंच के दोनों ओर बनाया जा रहा रैम्प, एक ओर से चढ़कर पीएम से मिलकर दूसरे छोर से उतरेंगे दिव्यांग

-22 जनवरी को आ रहे पीएम के प्रोग्राम की तैयारी अंतिम चरण पर

VARANASI

सुरक्षा की दृष्टि से पीएम नरेंद्र मोदी 8 फीट ऊंचे मंच पर होंगे। मगर पीएम से विशेष तोहफा लेने दिव्यांग मंच तक जाएंगे। इसके लिए मंच के दोनों ओर रैम्प बनाया जा रहा है। दाएं छोर से रैम्प पर चढ़कर दिव्यांग मोदी से तोहफा लेंगे, इसके बाद वे मंच के बाएं छोर से नीचे उतरेंगे। वहीं मौसम के बिगड़े मिजाज को देखते हुए मंच वॉटरप्रूफ जर्मन हैंगर बनाया जा रहा है। हालांकि अभी डिसाइड नहीं हुआ है कि मंच पर पीएम नरेंद्र मोदी के साथ कितने लोग मौजूद रहेंगे। यह एसपीजी की टीम निरीक्षण करने के बाद तय करेगी।

पीएम के सामने बैठेंगे दिव्यांग

ख्ख् जनवरी को पीएम नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र बनारस में दिव्यांगों को विशेष उपकरण देने आ रहे हैं। डीएलडब्ल्यू इंटर कॉलेज के ग्राउंड पर चल रही तैयारी के तहत पीएम के मंच के ठीक सामने दिव्यांगों को बैठाने की व्यवस्था की जाएगी। करीब दस हजार दिव्यांग मंच के सामने डी में मौजूद रहेंगे। बाएं छोर पर दिव्यांगों के उपकरण रखे जाएंगे और दाएं छोर पर आमजन के बैठने की व्यवस्था होगी। पीएम के लिए मंच वॉटरप्रूफ है, मगर दिव्यांग और आमजन को खुले आसमान के नीचे ही बैठना होगा। प्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी विशेष उपकरण पाने वाले 8,7ख्फ् दिव्यांगों समेत नौ हजार दिव्यांगों को तोहफा देंगे।